Move to Jagran APP

गाजा में मारे गए अमेरिकी मूल के दो इजरायली सैनिक

अमेरिका ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की है कि इजरायली रक्षा बल में शामिल अमेरिकी मूल के दो इजरायली सैनिक गाजा पट्टी संघर्ष में मारे गए हैं।

By Edited By: Updated: Mon, 21 Jul 2014 12:51 PM (IST)
Hero Image

वाशिंगटन। अमेरिका ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की है कि इजरायली रक्षा बल में शामिल अमेरिकी मूल के दो इजरायली सैनिक गाजा पट्टी संघर्ष में मारे गए हैं।

अमेरिकी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता जेन पास्की ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि गाजा पट्टी में जारी संघर्ष में अमेरिकी मूल के दो सैनिक मारे गए है जिनमें से एक मैक्स स्टीनबर्ग और निसिम सीन कार्मेली है।

अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि 24 वर्षीय स्टीनबर्ग गोलानी बिग्रेड का अचूक निशानेबाज था और शनिवार को मारे गए 13 सैनिकों में शामिल था।

वहीं, 21 वर्षीय निसिम सीन कार्मेली टेक्सास का रहने वाला था और गोलानी बिग्रेड से अटैच था जो गाजा में मारा गया। पास्की ने बताया कि फिलहाल इसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है कि वे दोनों सैनिक कैसे हताहत हुए।

लीबिया में हवाईअड्डे पर कब्जे को लेकर संघर्ष में 47 की मौत

इजरायली सेना ने तेज किए हवाई हमले, मरने वालों की संख्या चार सौ के पार