Move to Jagran APP

अमेरिका के ह्यूस्टन में गोलीबारी, दो की मौत; छह घायल

गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य जख्मी हो गई। घटना अमेरिका के ह्यूस्टन की है।

By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Mon, 30 May 2016 04:58 PM (IST)
Hero Image

ह्यूस्टन। अमेरिका के ह्यूस्टन में एक बंदूकधारी ने बिना वजह गोलीबारी कर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। फायरिंग में छह लोग घायल हो गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी बंदूकधारी भी मारा गया।

आरोपी ह्यूस्टन में स्थित एक अॉटो पार्ट्स की दुकान में घुसा और गोलीबारी शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुनते ही पुलिसकर्मियों ने अॉटो पार्ट्स की दुकान को चारों तरफ से घेर लिया और आरोपी पर फायरिंग की। अॉपरेशन खत्म करने के बाद अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की फायरिगं में मारा गया व्यक्ति ग्राहक था।

आरोपी की फायरिंग में कई लोग जख्मी हुए हैं। फायरिंग में जख्मी हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की जिंदगी अब खतरे से बाहर है। घायलों में से दो पुरूष एवं एक महिला हैं। दो अधिकारी भी गोली लगने से जख्मी हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक आरोपी के फायरिंग करने की वजह सामने नहीं आ सकी है। पुलिस की जांच जारी है कि आरोपी ने आखिरकार फायरिंग क्यों की।

काउंटर टिकट खरीदने में क्रेडिट-डेबिट कार्ड से भुगतान पर नहीं लगेगा सर्विस चार्ज

रेल यात्रियों को उनकी डिमांड पर ट्रेनों में मिलेगा बर्थ आरक्षण