दो भारतीय-अमेरिकियों को एक वर्ष कैद की सजा
वर्मा और लाल ने 7000 से ज्यादा के जाली पहचान पत्र तैयार कर हजारों क्रेडिट कार्ड बनाए।
वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिका में क्रेडिट कार्ड जालसाजी मामले में दो भारतीय-अमेरिकियों को एक वर्ष कैद की सजा सुनाई गई है। दोनों पर 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर से ज्यादा की हेराफेरी का आरोप है।
कार्यवाहक अमेरिकी अटार्नी विलियम ई फित्जपैट्रिक ने कहा कि 49 वर्षीय विजय वर्मा और 78 वर्षीय तरसेम लाल न्यूजर्सी में आभूषण स्टोर के मालिक हैं। दोनों को क्रमश: 14 माह की कैद और 12 महीने नजरबंद रखने की सजा सुनाई गई है। दोनों में से हर एक को 5000 अमेरिकी डॉलर जुर्माना और 451,259 अमेरिकी डॉलर भुगतान करने को कहा है।
वर्मा और लाल ने 7000 से ज्यादा के जाली पहचान पत्र तैयार कर हजारों क्रेडिट कार्ड बनाए। दोनों ने क्रेडिट रिपोर्ट में हेराफेरी की और कार्ड से जुड़े खर्च और उधार सीमा को बढ़ा लिया। इसके बाद उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार उधार लिया और खर्च किया। कार्ड पर मिला कर्ज उन्होंने नहीं चुकाया। उनके इस कदम से कारोबार और वित्तीय संस्थाओं को 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ। वर्मा के आभूषण स्टोर एवं अन्य जगहों यह खेल चला।
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने पीएम मोदी को तीसरी बार किया फोन, यूपी जीत पर दी बधाई