ह्वाइट हाउस में कवि सम्मेलन के लिए दो भारतीय छात्र चुने गए
अमेरिका के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय छात्र कवि सम्मेलन के लिए चयनित पांच छात्रों में दो भारतीय मूल के किशोर भी हैं। इसकी घोषणा ह्वाइट हाउस ने की है।
वाशिंगटन, पीटीआई : अमेरिका के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय छात्र कवि सम्मेलन के लिए चयनित पांच छात्रों में दो भारतीय मूल के किशोर भी हैं। इसकी घोषणा ह्वाइट हाउस ने की है।
बयान के अनुसार, प्रथम महिला मिशेल ओबामा आठ सितंबर को ह्वाइट हाउस में माया ईश्वनर और गोपाल रमन समेत पांच नवोदित कवियों का स्वागत करेंगी। ईश्वनर (17) जार्जिया के अल्फारेट के और रमन टेक्सास प्रांत के डलास के रहने वाले हैं।
इस कार्यक्रम के लिए शिकागो के स्टेला बिनिअन, मेरीलैंड के जॉय रेइसबर्ग और सैन डिएगो की माया सलामेह को भी चुना गया है। कवि सम्मेलन की शुरुआत 2011 में की गई थी। हर साल पांच राष्ट्रीय छात्र कवियों का चयन नौवीं से 11वीं के कविता लेखकों के समूह से किया जाता है। उन्हें कविताओं के लिए नेशनल स्कलैस्टिक आर्ट एंड राइटिंग अवार्ड से सम्मानित किया जाता है।
ईश्वनर ने विदेशियों के बारे में जबकि रमन ने भावनाओं के बारे में लिखा था। यह पहली बार हुआ है जब इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के लिए भारतीय छात्र चुने गए हैं।
पढ़ें- अवैध रूप से यूएस में रह रहे लोगों को देश से निकाला जाएगा: ट्रंप
पढ़ें- अमेरिका जम्मू कश्मीर में यथा स्थिति बनाए रखने का पक्षधर