ब्रिटेन के एक स्कूल ने स्कर्ट पर लगाया प्रतिबंध
खुलेपन के लिए पहचाने जाने वाले ब्रिटेन के एक स्कूल में लड़कियों के स्कर्ट पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। नॉरफॉक के डिस हाई स्कूल की प्रिंसिपल जेन हंट ने बताया कि लड़कियां न केवल अव्यवहारिक बल्कि अशिष्ट मिनी स्कर्ट पहन कर स्कूल आ रही हैं। अब इस स्कूल में उन्हें केवल पैंट पहनने की अनुमति होगी।
By Edited By: Updated: Wed, 12 Feb 2014 01:08 PM (IST)
लंदन। खुलेपन के लिए पहचाने जाने वाले ब्रिटेन के एक स्कूल में लड़कियों के स्कर्ट पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। नॉरफॉक के डिस हाई स्कूल की प्रिंसिपल जेन हंट ने बताया कि लड़कियां न केवल अव्यवहारिक बल्कि अशिष्ट मिनी स्कर्ट पहन कर स्कूल आ रही हैं। अब इस स्कूल में उन्हें केवल पैंट पहनने की अनुमति होगी।
इस निर्णय के खिलाफ कुछ अभिभावकों में गुस्सा है तो कुछ इसके समर्थन में आ गए हैं। हंट ने कहा कि जो अभिभावक इस निर्णय का समर्थन करेंगे, उन्हें वित्तीय मदद भी दी जाएगी। यह फैसला यूनीफॉर्म फोकस ग्रुप की सिफारिश पर किया गया है। इसमें स्कूल के गवर्नर्स, विद्यार्थी और स्टाफ शामिल हैं। इसके बाद गवर्नर्स की बैठक में स्कर्ट पर सितंबर से प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया। अब डिस हाई स्कूल में सात से 11 वर्ष के बच्चे मेकअप करके भी नहीं आ पाएंगे। इसके अलावा काले जूते पहनने की छूट भी दे दी गई है। पढ़ें: लंबे पुरुषों को पसंद करती हैं महिलाएं इस निर्णय के संबंध में नॉरफॉक काउंटी काउंसिल के प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे निर्णय हमारे पास नहीं लाए जाते। यह पूरी तरह से स्कूल का निर्णय है। डिस हाई स्कूल ने पहले स्कर्ट की लंबाई को नियंत्रित करने की कोशिश की थी। कुछ अभिभावकों ने इस निर्णय को बकवास सोच का नतीजा बताया है। हंट ने कहा कि हमारे स्कूल में पहले से लड़कियां पैंट पहनकर आती हैं। आधुनिकता के नाम पर अशिष्टता शुरू कर दी थी। इसीलिए ये फैसला हुआ।
पढ़ें: कार, टीवी व कंप्यूटर बढ़ा रहे गरीब देशों में मोटापा
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर