लंचबॉक्स में चिप्स लाने पर छात्र स्कूल से निलंबित
ब्रिटेन में छह साल के एक बच्चे को स्कूल से सिर्फ इसलिए निलंबित कर दिया गया क्योंकि वह लंचबॉक्स में चिप्स लाया था। स्कूल के भोजन संबंधी नियम तोड़ने के लिए छात्र को चार दिनों के लिए निलंबित कर किया गया। कोलनब्रुक सी ऑफ ई प्राइमरी स्कूल में भोजन को लेकर एक नियमावली जारी की गई है। इसके तहत पिछले महीने अभिभावकों को एक पत्र लि
By Edited By: Updated: Tue, 04 Feb 2014 07:53 PM (IST)
लंदन। ब्रिटेन में छह साल के एक बच्चे को स्कूल से सिर्फ इसलिए निलंबित कर दिया गया क्योंकि वह लंचबॉक्स में चिप्स लाया था। स्कूल के भोजन संबंधी नियम तोड़ने के लिए छात्र को चार दिनों के लिए निलंबित कर किया गया।
कोलनब्रुक सी ऑफ ई प्राइमरी स्कूल में भोजन को लेकर एक नियमावली जारी की गई है। इसके तहत पिछले महीने अभिभावकों को एक पत्र लिखकर उन्हें अपने बच्चों के लंच बॉक्स में पौष्टिक भोजन देने को कहा था और फास्ट फूड, चॉकलेट, मिठाई, कोल्ड ड्रिंक जैसी चीजों पर प्रतिबंध लगाया गया था। प्रधानाचार्य ज्रेमी मीक ने स्कूल स्टाफ से बातचीत के बाद ही रिले को निलंबित करने का फैसला लिया। हिंदी की इंटरनेशनल फिल्म द लंचबॉक्स उन्होंने अभिभावकों से मुलाकात कर कहा कि वह लगातार स्कूल के नियम तोड़ रहे हैं। यह उनके लिए एक सबक की तरह होगा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर