ब्रिटेन के सबसे लंबे कुत्ते की लंबाई सात फीट से अधिक!
एक कुत्ता जिसकी पिछले पैरों पर खड़े होने पर लंबाई सात फीट चार इंच मापी गई है। वह इस लंबाई से ब्रिटेन का सबसे लंबा कुत्ता बन गया है।
By Edited By: Updated: Mon, 10 Feb 2014 07:57 PM (IST)
लंदन। एक 18 महीने का कुत्ता जिसकी पिछले पैरों पर खड़े होने पर लंबाई सात फीट चार इंच मापी गई है। वह इस लंबाई से ब्रिटेन का सबसे लंबा कुत्ता बन गया है।
मिरर डॉट को यूके की रिपोर्ट के अनुसार, जर्मन नस्ल ग्रेट डेन के इस कुत्ते का नाम फ्रेडी है जो अपनी मालकिन क्लेयर स्टोनमैन के साथ एसेक्स के लेह-ऑन-सी में रहता है। इस नस्ल के कुत्ते अपने विशाल आकार के लिए जाने जाते हैं। बताया जाता है कि उसकी लंबाई अभी बढ़ रही है। हालांकि उसकी आधिकारिक तौर पर लंबाई नहीं मापी गई है लेकिन इस लंबाई से वह गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड अपने नाम कर सकता है। अभी यह रिकार्ड इसी नस्ल के चार साल के जीउस के नाम दर्ज है। वह अमेरिका के मिशिगन में रहता है। फ्रेडी ब्रिटेन के सबसे लंबे कुत्ते समसोन से काफी लंबा है। उसकी लंबाई पिछले पैरों से खड़ा होने पर छह फीट छह इंच है। वेबसाइट के मुताबिक फिलहाल फ्रेडी का वजन 70 किलो है। पढ़ें : दुनिया की सबसे लंबी युवती की एम्स में सफल सर्जरी स्टोनमैन ने बताया कि सुबह की सैर पर फ्रेडी को ले जाने के लिए उन्हें काफी पहले उठना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वह केवल फ्रेडी के खाने पर ही सालाना चार हजार पौंड [करीब चार लाख रुपये] खर्च करती हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर