रूस समर्थकों को यूक्रेन ने दिया माफी का प्रस्ताव
पूर्वी यूक्रेन में भड़के रूस समर्थकों के चलते परेशान कार्यवाहक सरकार ने उन्हें माफ करने का प्रस्ताव देकर कानून एवं व्यवस्था बहाल करने का प्रयास किया है। राष्ट्रपति ओलेक्जेंडर तुर्चिनोव ने कहा कि यदि चार दिनों से सरकारी इमारतों पर कब्जा जमाए रूस समर्थक प्रदर्शनकारी अपने हथियार डाल दें तो उनके खिलाफ कार्र
वाशिंगटन। पूर्वी यूक्रेन में भड़के रूस समर्थकों के चलते परेशान कार्यवाहक सरकार ने उन्हें माफ करने का प्रस्ताव देकर कानून एवं व्यवस्था बहाल करने का प्रयास किया है। राष्ट्रपति ओलेक्जेंडर तुर्चिनोव ने कहा कि यदि चार दिनों से सरकारी इमारतों पर कब्जा जमाए रूस समर्थक प्रदर्शनकारी अपने हथियार डाल दें तो उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी। लुगांस्क और दोनेत्स्क शहरों में इमारतें खाली करने के लिए सरकार की ओर से दी गई समयसीमा पूरी होने के बाद यह प्रस्ताव सामने आया।
हथियारबंद प्रदर्शनकारियों ने मांग रखी है कि उनके इलाकों में भी क्रीमिया की तरह जनमत संग्रह कराया जाए। ताकि वे यूक्रेन से आजाद होने के पक्ष में जनता की राय जान सकें। उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मदद की मांग भी की थी। इन गंभीर मांगों के चलते यूरोपीय यूनियन और अमेरिका के राजनयिकों ने त्वरित कोशिश कर रूस और यूक्रेन को वार्ता के लिए मना लिया है। ओलेक्जेंडर ने संसद को संबोधित करते हुए कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीकों से समाधान निकाल सकते हैं।