संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने भारत-पाक वार्ता का स्वागत किया
संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख बान की मून ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच हुई बातचीत का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र रचनात्मक वार्ता की दिशा में सभी प्रयासों का समर्थन करता है।
By Edited By: Updated: Thu, 29 May 2014 05:57 PM (IST)
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख बान की मून ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच हुई बातचीत का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र रचनात्मक वार्ता की दिशा में सभी प्रयासों का समर्थन करता है।
नई दिल्ली में मोदी और शरीफ के बीच हुई मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर मून के प्रवक्ता स्टीफन दुजेरिक ने कहा कि हम हमेशा से उन देशों का स्वागत करते हैं जो अपने मुद्दों पर एक दूसरे के साथ सकारात्मक और रचनात्मक बातचीत से बंधे रहते हैं। शरीफ उन आठ क्षेत्रीय नेताओं में हैं जिन्हें मोदी द्वारा 26 मई को अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। इस सप्ताह मोदी के सत्ता संभालने के पहले दिन दोनों नेताओं के बीच पहली द्विपक्षीय मुलाकात हुई। इस दौरान मोदी ने भारत-पाकिस्तान के बीच आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक क्षेत्र में संबंधों में प्रगति होने की उम्मीद जताई। जबकि शरीफ ने 45 मिनट की मुलाकात को अच्छा और रचनात्मक करार दिया।