परमाणु डील की वजह से विदेशी व्यापार को प्रभावित नहीं होने देगा अमेरिका: कैरी
जॉन कैरी ने कहा कि जिस तरह विदेशी बैंक या फर्म इरान की कंपनियों के साथ व्यापार कर रहीं हैं उससे अमेरिका सहमत नहीं है और ना ही उसे अमेरिकी मंजूरी है।
By Atul GuptaEdited By: Updated: Sat, 23 Apr 2016 03:31 PM (IST)
न्यूयॉर्क(एपी)। ओबामा प्रशासन इन दिनों इरान द्वारा की गई उन शिकायतों का समाधान करने में लगा हुआ है जिसके तहत इरान ने अमेरिकी वित्तीय संगठनों पर पिछले साल हुए परमाणु डील के बदले तय की गई निश्चित राशि ना देने का आरोप लगाया है।
इस मामले पर अमेरिकी गृह सचिव जॉन कैरी ने शुक्रवार को इरान के विदेश मत्री से मुलाकात की। इस दौरान जॉन कैरी ने कहा कि जिस तरह विदेशी बैंक या फर्म इरान की कंपनियों के साथ व्यापार कर रहीं हैं उससे अमेरिका सहमत नहीं है और ना ही उसे अमेरिकी मंजूरी है। कैरी ने कहा कि वो अमेरिकी प्रशासन से सुनिश्चित करेगें कि इरान के साथ इरान के साथ लेनदेन की अनुमति है या नहीं? इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर कोई विदेशी संस्था अमेरिकी अधिकारियों से कोई सवाल करना चाहती है तो कर सकती है।पढ़ें- इरान के तीन युवकों को इमीग्रेशन ने रोका