Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

हॉलीवुड में बार से हटीं सिख गुरुओं की तस्वीरें

लॉस एंजिलिस के हॉलीवुड शहर में सिख समुदाय की भारी नाराजगी के बाद एक बार में लगी सिख गुरुओं की तस्वीरों को हटा दिया गया है। पाईक कैफे और रेस्त्रां के इस कदम का सिखों ने स्वागत किया है।

By Edited By: Updated: Fri, 04 Oct 2013 03:47 PM (IST)
Hero Image

वाशिंगटन। लॉस एंजिलिस के हॉलीवुड शहर में सिख समुदाय की भारी नाराजगी के बाद एक बार में लगी सिख गुरुओं की तस्वीरों को हटा दिया गया है। पाईक कैफे और रेस्त्रां के इस कदम का सिखों ने स्वागत किया है।

पढ़ें: मनमोहन को समन तामील कराएगा अमेरिकी सिख संगठन

यूनाइटेड सिख समूह के मनमीत सिंह ने कहा कि इस घटना से सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में व्यावसायिक प्रतिष्ठान सभी धर्मो की भावनाओं और संवेदनशीलता का ध्यान रखेंगे। समूह ने ऑनलाइन अभियान चला कर पाईक कैफे और रेस्त्रां प्रबंधन से सिखों की भावनाओं का सम्मान करते हुए उनके गुरुओं की तस्वीरों को बार से हटाने की मांग की थी।

इस अभियान से जुड़े दूसरे समूह उत्तरी अमेरिकी पंजाबी एसोसिएशन (एनएपीए) के प्रवक्ता सतनाम सिंह चहल ने कहा कि बार प्रबंधन ने सिख गुरुओं की तस्वीरों को हटाकर सराहनीय काम किया है। इस मसले पर एनएपीए ने सांसद जॉन जर्मनडी को एक पत्र भी लिखा था।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर