Move to Jagran APP

सीरिया में आइएस के ठिकानो पर अमेरिका ने की बमबारी

इराक के बाद आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट [आइएस] के खिलाफ अमेरिका की लड़ाई अब सीरिया तक पहुंच गई है। अमेरिका ने आइएस के ठिकानों पर बमबारी की है। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने कहा कि फाइटर प्लेन और टॉमहॉक मिसाइल से आइएस के ठिकानों पर हमला किया गया है। इसकी पुष्टि पेंटागन के प्रवक्ता एडमिरल जॉन किर्बी ने की।

By Edited By: Updated: Tue, 23 Sep 2014 11:00 AM (IST)
Hero Image

वाशिंगटन। इराक के बाद आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट [आइएस] के खिलाफ अमेरिका की लड़ाई अब सीरिया तक पहुंच गई है। अमेरिका ने आइएस के ठिकानों पर बमबारी की है। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने कहा कि फाइटर प्लेन और टॉमहॉक मिसाइल से आइएस के ठिकानों पर हमला किया गया है। इसकी पुष्टि पेंटागन के प्रवक्ता एडमिरल जॉन किर्बी ने की।

पेंटागन ने कहा है कि अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने सीरिया में मौजूद इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं। पेंटागन के प्रवक्ता रियर एडमिरल जॉन किर्बी ने कहा कि हमले में लड़ाकू विमानों में टॉमहॉक मिसाइलों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

जॉन किर्बी ने कहा कि क्योंकि ये हमले इस वक्त जारी हैं, हम इनके बारे में फिलहाल और अधिक जानकारी नहीं दे सकते। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कुछ ही दिन पहले एक बयान जारी कर आइएस को 'तबाह' करने की बात कही थी। इस्लामिक स्टेट के जेहादियों ने सीरिया और इराक के बड़े भू-भाग कब्जा किया हुआ है।

आइएस को हरहाल में करना पड़ेगा नष्ट

सीरिया के हजारों कुर्द जान बचाकर भागे तुर्की