Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मनमोहन को समन तामील कराएगा अमेरिकी सिख संगठन

मानवाधिकार संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने कहा है कि वह पिछली सदी के अंतिम दशक में पंजाब में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन को लेकर अमेरिकी कोर्ट द्वारा जारी समन को दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सौंपेगा।

By Edited By: Updated: Wed, 02 Oct 2013 05:13 PM (IST)
Hero Image

न्यूयॉर्क। मानवाधिकार संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने कहा है कि वह पिछली सदी के अंतिम दशक में पंजाब में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन को लेकर अमेरिकी कोर्ट द्वारा जारी समन को दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सौंपेगा।

पढ़ें: राहुल के गुस्से का कारण जानेंगे पीएम

एसएफजे ने पिछले सप्ताह सिंह की वाशिंगटन यात्रा के दौरान उन्हें समन सौंपने की योजना बनाई थी, लेकिन कड़ी सुरक्षा के कारण वह इसमें सफल नहीं हो सका। एसएफजे के कानूनी सलाहकार गुरपतवंत सिंह पन्नुन ने कहा, 'एसएफजे अब हेग समझौते के तहत सिंह को भारत में समन भेजेगा। कड़ी सुरक्षा के कारण संगठन ह्वाइट हाउस में ओबामा-सिंह मुलाकात के दौरान अमेरिकी संघीय अदालत द्वारा जारी समन को भारतीय प्रधानमंत्री को नहीं सौंप सका।'

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर