Move to Jagran APP

भारतीय बीड़ी-सिगरेट बेचने वाली वेबसाइटों को अमेरिकी चेतावनी

वाशिंगटन। नियामक संस्था फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन [एफडीए] ने अमेरिका में भारतीय बीड़ी और सिगरेट बेचने वाली दो वेबसाइटों को दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है। इन दोनों वेबसाइटों को भेजे गए चेतावनी पत्र में एफडीए ने कहा है कि उनके कुछ उत्पाद मिलावटी पाए गए हैं और वे अमेरिका में बिक्री के लिए तय मापदंडा

By Edited By: Updated: Sun, 11 Aug 2013 07:24 PM (IST)
Hero Image

वाशिंगटन। नियामक संस्था फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन [एफडीए] ने अमेरिका में भारतीय बीड़ी और सिगरेट बेचने वाली दो वेबसाइटों को दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है।

इन दोनों वेबसाइटों को भेजे गए चेतावनी पत्र में एफडीए ने कहा है कि उनके कुछ उत्पाद मिलावटी पाए गए हैं और वे अमेरिका में बिक्री के लिए तय मापदंडों पर खड़े नहीं उतरते हैं। एफडीए का कहना है कि ये वेबसाइट देसीस्मोक डॉट कॉम और वांटस्मोक्स डॉट कॉम एक दूसरे से जुड़ी भी हो सकती हैं। इनकी सूची में जो सिगेरट उत्पाद या धुआं रहित तंबाकू उत्पाद शामिल हैं उन्हें यहां अमेरिकी ग्राहकों को बेचने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। दोनों बेवसाइटों पर बेचे जाने वाले कुछ उत्पाद मिलावटी पाए गए हैं। एफडीए के मुताबिक सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंसन से प्राप्त जानकारी से पता चला है कि अमेरिका में अधिकांशत: भारत और अन्य दक्षिण एशियाई देशों से बीड़ी व सिगरेट का आयात किया जाता है। इनमें अमेरिका में बेची जाने वाली सिगेरट की तुलना में निकोटिन की मात्रा अधिक होती है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर