Move to Jagran APP

जमीनी और हवाई हमलों के बाद अब IS पर साइबर हमले करेगा अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रीय सुराक्षा एजेंसी सालों से आइएस की गतिविधियों पर नजर रख रही है और उनकी रिपोर्ट हर रोज अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा समीक्षा में शामिल की जाती है।

By Atul GuptaEdited By: Updated: Mon, 25 Apr 2016 11:55 AM (IST)
Hero Image

लंदन। जमीनी औरह हवाई हमले के बाद अब अमेरिका ने आतंकी संगठन आइएस के खिलाफ साइबर हथियार का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। बताजा जा रहा है कि अमेरिकी प्रशासन ने सेना की टेक्निकल विंग से आइएस के कंप्यूटर नेटवर्क पर हमला करने के लिए कहा है।

दरअसल पिछले दिनों इस बात के सबूत मिले थे कि आइएस नई भर्तियों और अपने ऑपरेशन के लिए टेकनालॉजी का इस्तेमाल कर रहा है जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी खूफिया साइबर हथियारों को आइएस के खिलाफ इस्तेमाल करने का आदेश दिया है।

अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रीय सुराक्षा एजेंसी सालों से आइएस की गतिविधियों पर नजर रख रही है और उनकी रिपोर्ट हर रोज अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा समीक्षा में शामिल की जाती है।

आइएस पर नए साइबर हमले का मकसद उसके द्वारा ऑनलाइन अपने प्रचार प्रसार को रोकना है है। इसके अलावा आइस द्वारा जारी किए गए निर्देशों और ऑनलाइन तरीके से ही आतंकियों को की जाने वाली पेमेंट को रोकना है।

पढ़ें- ड्रोन हमले में मारा गया ISIS से जुड़ा भारतीय सरगना शमी अर्मर