सोनी की हैकिंग से उत्तर कोरिया ने किया इन्कार
उत्तर कोरिया ने सोनी पिक्चर्स पर साइबर हमले के अमेरिकी आरोपों को ह्यआधारहीन लांछनह्ण करार दिया है। वहीं अमेरिका अभी भी अपने दावे पर बरकरार है कि साइबर हमले के पीछे उत्तर कोरिया का ही हाथ है। उत्तर कोरिया ने अमेरिका के साथ मामले की संयुक्त जांच की मांग की,
By Sanjay BhardwajEdited By: Updated: Mon, 22 Dec 2014 09:57 AM (IST)
सियोल। उत्तर कोरिया ने सोनी पिक्चर्स पर साइबर हमले के अमेरिकी आरोपों को ह्यआधारहीन लांछनह्ण करार दिया है। वहीं अमेरिका अभी भी अपने दावे पर बरकरार है कि साइबर हमले के पीछे उत्तर कोरिया का ही हाथ है। उत्तर कोरिया ने अमेरिका के साथ मामले की संयुक्त जांच की मांग की, जिसे वाशिंगटन ने ठुकरा दिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोनी पर हुए इस खतरनाक साइबर हमले के लिए उत्तर कोरिया को दोषी ठहराया है। हमले के बाद सोनी ने फिल्म 'द इंटरव्यू' की रिलीज रद कर दी थी। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रलय के एक प्रवक्ता ने कहा कि अगर अमेरिका संयुक्त जांच पर सहमत होने से इन्कार करता है और प्योंगयांग पर आरोप लगाना जारी रखता है तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।ओबामा बोले, सोनी ने गलत किया
ओबामा ने कहा कि फिल्म की रिलीज रद करने से पहले सोनी को उनसे बात करनी चाहिए थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें लगता है कि सोनी ने ऐसा कर गलती की। इससे एक गलत मिसाल पेश हुई है।अमेरिका ने चीन से मांगी मदद
ओबामा ने उत्तर कोरिया पर नकेल कसने के लिए चीन से मदद मांगी है। साथ ही जापान, दक्षिण कोरिया, रूस, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन से भी इस सिलसिले में मदद की गुजारिश की है। जापान और दक्षिण कोरिया ने सहयोग करने को कहा है जबकि उत्तर कोरिया के नजदीकी चीन ने अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। ओबामा ने कहा कि ऐसा मालूम होता है कि उत्तर कोरिया ने अकेले दम हैकिंग के इस काम को अंजाम दिया।हमले की दी थी धमकीहैकरों ने धमकी दी थी कि जहां-जहां यह फिल्म रिलीज होगी उन सिनेमाघरों में आतंकी हमले किए जाएंगे। इन धमकी भरे ईमेलों के बाद थिएटरों ने इस फिल्म को रिलीज करने से मना कर दिया।'द इंटरव्यू' की कहानी'द इंटरव्यू' फिल्म की कहानी के अनुसार अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआइए उत्तर कोरियाई राष्ट्रपति किम जोंग की हत्या करने के लिए दो पत्रकारों को चुनती है। इसके बाद वे दोनों पत्रकार कोरियाई राष्ट्रपति की हत्या की योजना बनाते हैं।पढ़ें : इस फिल्म की रिलीज रोकने से नारज हुए बराक ओबामा पढ़ें : ओबामा दंपति की प्रेम कहानी पर बनेगी फिल्म