Move to Jagran APP

भारत के बाद US ने उठाया PoK अौर बलुचिस्तान का मुद्दा, पाक को लताड़ा

अमेरिका ने पाक अधिकृत कश्मीर में लोगों पर हो रहे अत्याचारों पर चिंता व्यक्त की है।

By kishor joshiEdited By: Updated: Wed, 24 Aug 2016 03:57 PM (IST)
Hero Image

वाशिंगटन, आइएएनएस। अमेरिका ने गुलाम कश्मीर और बलूचिस्तान में मानवाधिकार हनन पर चिंता जताई है। वाशिंगटन ने पाकिस्तान से कहा है कि वह क्षेत्र में मतभेदों पर शांतिपूर्ण और राजनीतिक प्रक्रिया के माध्यम से काम करे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा कि अमेरिका वहां (गुलाम कश्मीर) मानवाधिकारों की स्थिति को लेकर चिंतित है। हमने अपनी मानवाधिकार रिपोर्टो में भी इसका कई साल तक जिक्र किया है। मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गुलाम कश्मीर और बलूचिस्तान में पाकिस्तान की सेना के अभियान को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में टोनर ने यह बात कही।

पढ़ें- पाकिस्तानी सांसदों ने की गिलगित-बाल्टिस्तान पर मोदी के आरोपों की पुष्टि

दोनों ही जगहों पर पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन किए गए थे। उन्होंने कहा कि अमेरिका हमेशा से पाकिस्तान में सभी पक्षों से अपील करता रहा है कि वे अपने मतभेदों पर शांतिपूर्ण और राजनीतिक प्रक्रिया के तहत काम करें। पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को लेकर अमेरिका की नीति से अच्छी तरह वाकिफ है।

गौरतलब है कि बलूचिस्तान, गिलगिट और गुलाम कश्मीर में पुलिस और सुरक्षा बलों के अत्याचारों की खबरें अक्सर आती रहती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाल ही में गुलाम कश्मीर का मुद्दा उठाया था।

पढ़ें- मोदी के बयान से तिलमिलाया पाक, भारत के खिलाफ लाया प्रस्ताव