नाइजीरियाई छात्राओं को ढूंढेंगे अमेरिका के खुफिया विमान
अमेरिका ने नाइजीरियाई आतंकी संगठन बोको हराम द्वारा अपह्रत 200 से अधिक स्कूली छात्राओं का पता लगाने के लिए खुफिया निगरानी विमान तैनात किए हैं। अमेरिकी विशेषज्ञ बोको हराम के वीडियो सुराग तलाशने का प्रयास कर रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'हमने नाइजीरिया की सरकार से उपग्रहीय तस्वीरें साझा की हैं और सर
By Edited By: Updated: Wed, 14 May 2014 02:37 PM (IST)
वाशिंगटन। अमेरिका ने नाइजीरियाई आतंकी संगठन बोको हराम द्वारा अपह्रत 200 से अधिक स्कूली छात्राओं का पता लगाने के लिए खुफिया निगरानी विमान तैनात किए हैं। अमेरिकी विशेषज्ञ बोको हराम के वीडियो सुराग तलाशने का प्रयास कर रहे हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'हमने नाइजीरिया की सरकार से उपग्रहीय तस्वीरें साझा की हैं और सरकार की इजाजत के बाद खुफिया निगरानी विमान आइएसआर तैनात कर दिए गए हैं।' अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान किस जगह तैनात हैं और कहां से आए हैं। बोको हराम द्वारा हाल ही में जारी एक वीडियो की मदद से अमेरिकी विशेषज्ञ अपह्रत लड़कियों को रखे जाने वाली जगह का सुराग जुटाने में लगे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डेन पास्की ने सोमवार को कहा, 'हमारे खुफिया विशेषज्ञ वीडियो से मिलने वाले हर छोटे से छोटे सुराग का विश्लेषण कर रहे हैं। इससे छात्राओं की रिहाई में मदद मिल सकती है। हमारे पास वीडियो की प्रमाणिकता पर सवाल खड़े करने का कोई कारण नहीं है।' पढ़ें : लड़ाकों की रिहाई के बदले अपहृत लड़कियां छोड़ेगा बोको हराम