NSG मामले में भारत का समर्थन कर रहे अमेरिका को चीन ने बताया गलत
चीन ने दावा किया है कि सियोल में समूह की पूर्ण बैठक में किसी विशेष देश के शामिल होने के बारे में कोई चर्चा ही नहीं हुई थी।
By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Thu, 30 Jun 2016 08:43 PM (IST)
बीजिंग, प्रेट्र। चीन ने अमेरिका पर भारत के एनएसजी में शामिल होने की राह में अड़चन से संबंधित तथ्य की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। चीन ने दावा किया है कि सियोल में समूह की पूर्ण बैठक में किसी विशेष देश के शामिल होने के बारे में कोई चर्चा ही नहीं हुई थी।
एक दिन पहले बुधवार को अमेरिका के राजनीतिक मामलों के उपमंत्री टॉम शैनॉन द्वारा की गई टिप्पणी का चीन ने गुरुवार को जवाब दिया है। टॉम ने कहा था कि चीन के नेतृत्व में हुए विरोध के कारण भारत परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में शामिल नहीं हो सका। उन्होंने कहा था कि एक अकेला देश ही 48-राष्ट्रों वाले परमाणु कारोबार ब्लॉक में मतैक्य भंग कर सकता है। उन्होंने जोर देकर कहा था कि ऐसे सदस्य देश को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। चीनी विदेश मंत्रालय के अधिकारी हांग लेई ने कहा, 'एनएसजी पर अमेरिकी अधिकारी की टिप्पणी के संबंध में हम इस बिंदु को सामने रखना चाहते हैं कि इस अधिकारी ने तथ्य के प्रति कोई सम्मान प्रदर्शित नहीं किया है। पूर्ण बैठक में भारत को समूह में शामिल करने का मुद्दा एजेंडे में शामिल नहीं था। विज्ञप्ति में कहा गया था कि बैठक में उपयुक्त देशों के प्रवेश से संबंधित तकनीकी, वैधानिक और राजनीतिक सवालों पर चर्चा हुई।' चीनी विदेश मंत्री ने दक्षिणी चीन सागर में चीन के रुख को हिंद महासागर से जोड़ने का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि दक्षिण चीन सागर पर चीन का रुख और स्थिति बिलकुल साफ है।संभावित फेरबदल के बीच कैबिनेट की बैठक आज, जानें- किसको मिल सकता है मौका