अमेरिका की चेतावनी, जूता बम से सावधान रहें विमानन कंपनियां
अमेरिका ने विमानन कंपनियों को आतंकियों द्वारा जूते में विस्फोटक ले जाने की कोशिशों के प्रति आगाह किया है। अधिकारियों ने दुनियाभर से अमेरिका आने वाले विमानों को बुधवार को यह चेतावनी जारी की। अमेरिका ने एक महीने में दूसरी बार सुरक्षा चेतावनी जारी की है। डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी ने कहा, आतंकी विमा
By Edited By: Updated: Thu, 20 Feb 2014 07:22 PM (IST)
वाशिंगटन। अमेरिका ने विमानन कंपनियों को आतंकियों द्वारा जूते में विस्फोटक ले जाने की कोशिशों के प्रति आगाह किया है। अधिकारियों ने दुनियाभर से अमेरिका आने वाले विमानों को बुधवार को यह चेतावनी जारी की। अमेरिका ने एक महीने में दूसरी बार सुरक्षा चेतावनी जारी की है।
डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी ने कहा, आतंकी विमान में जूतों, सौंदर्य प्रसाधनों और तरल पदार्थो में विस्फोटक लाने का प्रयास सकते हैं। हम संबंधित सुरक्षा एजेंसियों के लगातार संपर्क में हैं। सूत्रों ने बताया कि यह चेतावनी विशेषतौर पर विदेश से अमेरिका आने वाले विमानों के लिए जारी की गई है। यह घरेलू उड़ानों या अमेरिका से दुनिया के अन्य हिस्सों में जानी वाली उड़ानों से संबंधित नहीं है। हालांकि आंतरिक सुरक्षा एजेंसियों को राष्ट्रीय सुरक्षा को किसी खास खतरे या जूता बम की साजिश के बारे में कोई सूचना नहीं है। सुरक्षा कारणों को देखते हुए इसे जारी किया गया है। पढ़ें : नाकाम हुई सोच्चि शीतकालीन ओलंपिक पर हमले की साजिश इससे पहले सोच्चि में शीतकालीन ओलंपिक खेलों की शुरुआत से पहले टूथपेस्ट बम की चेतावनी जारी की गई थी। 11 सितंबर, 2001 के आतंकी हमले के बाद से इस्लामी चरमपंथी कपड़ों या जूतों में छिपे विस्फोटकों से अमेरिका जाने वाले विमानों को उड़ाने के दो विफल प्रयास कर चुके हैं। वर्ष 2001 में ब्रिटेन के रिचर्ड रीड ने पेरिस से मियामी जा रहे विमान को उड़ाने की धमकी दी थी। उसने अपने जूतों में विस्फोटक रखे थे। वर्ष 2009 में क्रिसमस के दिन डेट्रायट जा रहे नार्थवेस्ट एयरलाइंस के विमान में नाइजीरियाई नागरिक उमर फारुक अब्दुल मुतालब ने धमाका करने की कोशिश की थी। वह अपने अंडरवियर में बम छुपा कर ले गया था।