पेंटागन से सिखों की सैन्य पोशाक में ढील देने की अपील
वाशिंगटन। अमेरिकी कानून निर्माताओं ने सोमवार को पेंटागन से अमेरिका की सेना में काम करने वाले सिख सैनिकों की पोशाक में ढील देने की अपील की है। सांसदों ने सेना की पोशाक नीति में सिखों के लिए ढिलाई देने की गुजारिश की ताकि वे पगड़ी और दाढ़ी रखते हुए अपने धर्म का पालन करने के साथ सेना की सेवा कर सकें।
By Edited By: Updated: Tue, 11 Mar 2014 05:47 AM (IST)
वाशिंगटन। अमेरिकी कानून निर्माताओं ने सोमवार को पेंटागन से अमेरिका की सेना में काम करने वाले सिख सैनिकों की पोशाक में ढील देने की अपील की है। सांसदों ने सेना की पोशाक नीति में सिखों के लिए ढिलाई देने की गुजारिश की ताकि वे पगड़ी और दाढ़ी रखते हुए अपने धर्म का पालन करने के साथ सेना की सेवा कर सकें।
पेंटागन को भेजे गए इस पत्र में 105 सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं। पेंटागन ने हाल में सैनिकों को उनके धर्म के अनुसार पोशाक पहनने में ढील दी है। हालांकि नए नियमों में भी सिखों के लिए पूरी तरह छूट नहीं है। इसीलिए सांसदों ने अब पेंटागन से इसकी मांग की है।