अमेरिका में व्यक्ति ने फेंक दिए सात करोड़ की लॉटरी के टिकट
अमेरिका में एक व्यक्ति 12.5 लाख डॉलर [करीब सात करोड़ 52 लाख रुपये] की ईनाम राशि जीतने से उस समय वंचित रह गया जब उसने अपने लॉटरी के टिकट रद्दी समझ कर कूड़े में फेंक दिए थे।
By Edited By: Updated: Mon, 14 Apr 2014 05:00 PM (IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिका में एक व्यक्ति 12.5 लाख डॉलर [करीब सात करोड़ 52 लाख रुपये] की ईनाम राशि जीतने से उस समय वंचित रह गया जब उसने अपने लॉटरी के टिकट रद्दी समझ कर कूड़े में फेंक दिए थे।
इस व्यक्ति ने करीब एक साल पहले साउथ क्वीन स्ट्रीट स्थित दुकान से एक ही नंबर की 25 लॉटरी की टिकटें खरीदी थीं लेकिन ईनाम के लिए दावा पेश नहीं किया। अब टिकटों की समयसीमा समाप्त हो चुकी है। दुकान पर काम करने वाली वेंडी हिंटन ने बताया, 'मैंने पिछले साल मार्च में अपने नियमित ग्राहक को 25 टिकट बेचे थे। वह व्यक्ति एक ही नंबर पर लॉटरी खेलता था और हर रोज 100 डॉलर [करीब छह हजार रुपये] की लॉटरी टिकट खरीदता था। लॉटरी ड्रॉ होने के बाद उस व्यक्ति ने शायद टिकटों के नंबर ठीक से पढ़े बिना उन्हें कूड़े में फेंक दिया। उन 25 टिकटों पर ईनाम की राशि थी। हर टिकट पर 50 हजार डॉलर [करीब 30 लाख रुपये] का ईनाम था।' अभी तक यह रहस्य बना हुआ है कि उन लॉटरी की टिकटों का क्या हुआ। गत फरवरी में द पेंसिलवेनिया लॉटरी ने अखबार में एक विज्ञापन भी प्रकाशित करवाया था। जिस किसी को भी टिकट मिले हैं, वह गत 13 मार्च तक ईनाम की राशि पर दावा पेश कर सकता था। ईनाम की राशि को अब स्टेट लॉटरी फंड में डाल दिया गया है।