जानें, क्यों खास है यूएस नेवी में शामिल होने वाल जुुमवाल्ट ?
यूएस डेस्ट्रायर जुमवाल्ट को इस साल यूएस नेवी में शामिल किया जाएगा। इस वॉरशिप को दुनिया का अत्याधुनिक रक्षा प्रणाली सिस्टम बताया जा रहा है।
By Lalit RaiEdited By: Updated: Mon, 16 May 2016 12:16 PM (IST)
बाथ (अमेरिका)। अमेरिका में मिसाइल डेस्ट्रॉयर जहाज यूएसएस जुमवाल्ट को इस साल यूएस नेवी में शामिल किया जाएगा। इस का ट्रायल शुरू हो चुका है। यूएस का ये सबसे बड़ा स्टील्थ (इसे दुश्मन का रडार नहीं पकड़ सकता है) मिसाइल डेस्ट्रॉयर है। यह करीब 100 किलोमीटर की दूरी से ही दुश्मन मिसाइल को तबाह कर सकता है।
जुमवाल्ट की खासियत
1. करीब 25 साल के ट्रायल के बाद दुनिया का सबसे बडा़ डेस्ट्रॉयर यूएस नेवी में शामिल होने के लिए तैयार है। जरूरतों के मुताबिक इसमें फेर-बदल किया गया है।
2. इसे इसी साल यूएस नेवी के बेड़े में शामिल किया जाएगा। इसकी अनुमानित लागत 4.4 बिलियन डॉलर (लगभग 28,000 करोड़ रुपए) है।
3. 'जुमवाल्ट' क्लास के 32 शिप बनाने की योजना पहले थी लेकिन बढ़ती कीमतों की वजह से महज तीन शिप बनाने का फैसला किया गया। जुमवाल्ट को इसी साल नेवी को सौंप दिया जाएगा।
1. करीब 25 साल के ट्रायल के बाद दुनिया का सबसे बडा़ डेस्ट्रॉयर यूएस नेवी में शामिल होने के लिए तैयार है। जरूरतों के मुताबिक इसमें फेर-बदल किया गया है।
2. इसे इसी साल यूएस नेवी के बेड़े में शामिल किया जाएगा। इसकी अनुमानित लागत 4.4 बिलियन डॉलर (लगभग 28,000 करोड़ रुपए) है।
3. 'जुमवाल्ट' क्लास के 32 शिप बनाने की योजना पहले थी लेकिन बढ़ती कीमतों की वजह से महज तीन शिप बनाने का फैसला किया गया। जुमवाल्ट को इसी साल नेवी को सौंप दिया जाएगा।
4. बाथ आयरन वर्क्स में इंजीनियर माइकल मंसूर जहाज बनाने में व्यस्त हैं। वहीं तीसरे जहाज लिडन बी जॉनसन को भी बनाए जाने पर काम चल रहा है। 5. जुमवाल्ट के साथ सामंजस्य बनाने के लिए यूएस नेवी के 100 से ज्यादा मरीन पिछले दो साल से बाठ आयरन वर्क्स में ट्रेनिंग ले रहे हैं। 6. इसे यूनीक एंगुलर डिजाइन दिया गया है। ताकि रडार की पकड़ में न आए।
7. यह 610 फीट लंबा और 15,000 टन वजनी है। इसकी मैक्सिमम स्पीड 35 मील/घंटा (56 किमी/घंटा) है।
8. इसे 'बाथ आयरन वर्क्स' (बीआईडब्ल्यू) ने बनाया है, जो अमेरिका का प्रमुख शिपयार्ड है।
9. यूएस नेवी में मौजूदा डेस्ट्रॉयर से यह लगभग 100 फीट लंबा और 20 फीट चौड़ा है। 10. एडवांस ऑटोमेशन सुविधा होने की वजह से इसे चलाने में कम से कम मरीन की जरूरत होगी।इन हथियारों से है लैस
1. यह जहाज सी स्पैरो और टॉमहॉक मिसाइल जैसे वेपन्स से लैस है। इसके अलावा, यह एंटी सबमरीन रॉकेट वर्टिकली लॉन्च कर सकता है।
2. इसका 'कम्प्यूटर गाइडेड मिसाइल सिस्टम' टारगेट को 63 मील (लगभग 102 किमी) की दूरी से ही निशाना बना सकता है।
3. इसके अलावा, इसमें एडवान्स्ड गन सिस्टम भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे लेजर वेपन या इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेल गन से भी लैस किया जा सकता है।
इनके नाम पर रखा गया डेस्ट्रॉयर का नाम
1. जुमवाल्ट नाम अमेरिका के एडमिरल एल्मो रसेल जुमवाल्ट के नाम पर रखा गया है।
2. एल्मो रसेल सबसे कम उम्र के नेवल ऑपरेशन्स चीफ थे।
7. यह 610 फीट लंबा और 15,000 टन वजनी है। इसकी मैक्सिमम स्पीड 35 मील/घंटा (56 किमी/घंटा) है।
8. इसे 'बाथ आयरन वर्क्स' (बीआईडब्ल्यू) ने बनाया है, जो अमेरिका का प्रमुख शिपयार्ड है।
9. यूएस नेवी में मौजूदा डेस्ट्रॉयर से यह लगभग 100 फीट लंबा और 20 फीट चौड़ा है। 10. एडवांस ऑटोमेशन सुविधा होने की वजह से इसे चलाने में कम से कम मरीन की जरूरत होगी।इन हथियारों से है लैस
1. यह जहाज सी स्पैरो और टॉमहॉक मिसाइल जैसे वेपन्स से लैस है। इसके अलावा, यह एंटी सबमरीन रॉकेट वर्टिकली लॉन्च कर सकता है।
2. इसका 'कम्प्यूटर गाइडेड मिसाइल सिस्टम' टारगेट को 63 मील (लगभग 102 किमी) की दूरी से ही निशाना बना सकता है।
3. इसके अलावा, इसमें एडवान्स्ड गन सिस्टम भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे लेजर वेपन या इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेल गन से भी लैस किया जा सकता है।
इनके नाम पर रखा गया डेस्ट्रॉयर का नाम
1. जुमवाल्ट नाम अमेरिका के एडमिरल एल्मो रसेल जुमवाल्ट के नाम पर रखा गया है।
2. एल्मो रसेल सबसे कम उम्र के नेवल ऑपरेशन्स चीफ थे।