Move to Jagran APP

सीरिया में सीजफायर पर अमेरिका-रूस में हुआ करार, सोमवार से होगा लागू

रूस और अमेरिका के बीच सीरिया में युद्धविराम करने पर करार हो गया है। सोमवार सेे यह करार लागू हो जाएगा। इस करार को सीरिया में शांति स्‍थापित करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Sat, 10 Sep 2016 11:45 AM (IST)
Hero Image

जिनेवा (रॉयटर)। सीरिया के मुद्दे पर अमेरिका और रूस युद्धविराम करने पर सहमत हो गए हैं। यह पहला मौका है कि जब दोनों देश इस मुद्दे पर किसी नतीजे पर पहुंचे हैं। दाेनों देशों केे बीच हुई बातचीत के बाद निकले इस फैसले पर अमल सोमवार से शुरू हो जाएगा। इसकी जानकारी अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी और रूस के विदेश मंत्री सरजी लेवरॉव ने दी। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच हुआ करार सोमवार से लागू हो जाएगा।

सीरिया में अब तक मारे जा चुके हैं 2,90,000 लोग

गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से सीरिया में जारी जंग में दोनों देशों की सेनाओं की अहम भूमिका रही है। अमेरिका जहां सीरियाई सरकार का विरोधी रहा है वहीं रूस लगातार सीरिया की मौजूदा असद सरकार को समर्थन देता रहा है। यही वजह है कि दोनों देश लगातार इस मुद्दे पर एक दूसरे के विरोधी रहे हैं। हालांकि शुक्रवार को हुआ समझौता सीरिया में शांति स्थापना के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है। सीरिया में जारी लड़ाई के चलते अब तक वहां पर 2,90,000 लोगों की मौत हो चुकी है।

सीरिया का होगा राजनीतिक समाधान

रूसी विदेश मंत्री लेवरॉव ने बताया कि अब दोनों देेश मिलकर सीरिया में मौजूद आईएस के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेंगे। समझौते के बाद दोनों देशों ने उम्मीद जताई है कि सीरिया में हिंसा खत्म होकर शांति स्थापित हो सकेगी। जॉन कैरी ने कहा कि इस समझौते के बाद सीरिया में राजनीतिक स्तर के समाधान को लेकर भी प्रयास किए जाएंगे। असद के मुद्दे पर उन्होंने साफ कर दिया कि पश्चिम के देश मानते हैं कि असद को सत्ता छोड़ देनी चाहिए, लेकिन रूस लगातार असद सरकार को समर्थन दे रहा है। उन्होंने कहा कि अब दोनों देश इस मुद्दे और मौजूदा स्थिति पर क्या बेहतर हो सकता है, इसके लिए काम करेंगे।

ओबामा-पुतिन मुलाकात में भी सीरिया पर नहीं बनी बात

सीरिया से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें