अमेरिकी सीनेट की खुफिया समिति राष्ट्रपति चुनाव की करेगी जांच
अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव की जांच अमेरिकी सीनेट की खुफिया समिति करेगी।
वाशिंगटन(आईएएनएस)। 8 नवंबर को अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में रूस और चुनावी प्रचार में किसी प्रकार के संबंधों समेत हैंकिंग की जांच अमेरिकी सीनेट की खुफिया समिति करेगी।
खुफिया समिति के प्रमुख तथा रिपब्लिकन पार्टी के नेता रिचर्ड बर्र तथा डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ नेता मार्क वार्नर की ओर से जारी बयान में कहा गया है है कि इस संबंध में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से पूछताछ करने की योजना बनाई गई है।
यह भी पढ़ें: आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ देने पर हट सकते हैं रूस से प्रतिबंध : ट्रंप
सीनेटर अमेरिका के खिलाफ रूसी साइबर गतिविधि और अन्य 'सक्रिय उपाय' की भी जांच करेगा। दोनों जांच 2016 के चुनाव के मद्देनजर ही होंगी।
यह भी पढ़ें: डब्ल्यूईएफ को संबोधित करेंगे पाक के पूर्व सेनाध्यक्ष राहील शरीफ