तानाशाह किम जोंग ने अंग्रेजी सीखने के लिए किया था अमेरिकी छात्र को अगवा
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग के बारे में एक और खुलासा हुआ है जिसके अनुसार उसने अंग्रेजी सीखने के लिए एक अमेरिकी छात्र को अगवा कर लिया था।
वाशिंगटन। चीन से 12 साल पहले लापता हुआ अमेरिकी कॉलेज छात्र डेविड स्नेडोन के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है। डेविड को दरअसल उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन को अंग्रेजी सिखाने के लिए अगवा किया गया था। ऐसी भी खबरें थी कि डेविड की मौत हो चुकी है लेकिन अब बताया गया कि वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ उत्तर कोरिया में ही रह रहा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी का छात्र डेविड 2004 में चीन के युन्नान प्रांत में लापता हो गया था। जब चीन की पुलिस और अमेरिका दूतावास उसे ढूंढ़ नहीं पाया तो यह कहा गया कि वह एक नदी में बह गया जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि डेविड के माता-पिता ने इस दावे पर संदेह जताया था।
पढ़ें- बैठक में सो गया था अधिकारी,तानाशाह किम ने एंटी एयरक्राफ्ट गन से दी सजा
अब यह खुलासा हुआ कि उत्तर कोरियाई तानाशाह ने उससे अंग्रेजी सीखने के लिए अगवा कर लिया था। इस दौरान उसने किम जोंग के अलावा उत्तर कोरिया के कई शीर्ष अधिकारियों को भी अंग्रेजी सिखाने का काम किया।