बगदादी की सूचना देने पर एक करोड़ डॉलर का इनाम
अमेरिका ने इराक और सीरियाई क्षेत्र के स्वयंभू खलीफा अबू बकर अल-बगदादी पर एक करोड़ डॉलर (करीब 60 करोड़ रुपये) के इनाम की घोषणा की है। यह धनराशि बगदादी की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को मिलेगी। हाल में ही उसने एक वीडियो जारी कर दुनियाभर के मुसलमानों को उसके फरमान मानने को कहा है।
By Edited By: Updated: Thu, 10 Jul 2014 04:49 PM (IST)
वाशिंगटन। अमेरिका ने इराक और सीरियाई क्षेत्र के स्वयंभू खलीफा अबू बकर अल-बगदादी पर एक करोड़ डॉलर (करीब 60 करोड़ रुपये) के इनाम की घोषणा की है। यह धनराशि बगदादी की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को मिलेगी। हाल में ही उसने एक वीडियो जारी कर दुनियाभर के मुसलमानों को उसके फरमान मानने को कहा है।
यह इनाम बगदादी पर 2011 से घोषित है। एक बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा, 'अक्टूबर, 2011 से रिवार्ड्स फॉर जस्टिस प्रोग्राम को उसने अपनी वेबसाइट पर डाला हुआ है। इसमें आइएसआइएस के सरगना अबू बकर अल-बगदादी के बारे में सूचना देने पर एक करोड़ डॉलर के इनाम की पेशकश की गई है जिससे उसके ठिकाने का पता चले, उसकी गिरफ्तारी हो सके या उसे दोषी ठहराया जा सके।' बगदादी के नेतृत्व में आइएसआइएस के आतंकियों ने गत जून से उत्तरी और पश्चिमी इराक के कई इलाकों पर कब्जा जमा लिया है। पढ़े: फर्जी नहीं है बगदादी का वीडियो: अमेरिका पहली बार सामने आया अल-बगदादी, इराक सरकार ने बताया फर्जी