रियल लाइफ में बने टार्जन, बच्चे को बचाने के लिए जंगल में बिता दिए 41 वर्ष
अपने दो वर्ष के बच्चे को बचाने के लिए थान जंगल में भाग गए। लेकिन जब जंगल से निकले तो दो वर्ष का वह बच्चा 41 वर्ष का हो चुका था। वह खुद 85 वर्ष के थे।
हनोई। वियतनाम युद्ध में अपने बच्चे को बचाने के लिए एक बाप ने जंगल का रुख किया तो वहां से निकलने में उसे चालीस साल लग गए। जब लोगों को उसका पता चला और उसेे वहां से बाहर लाने का प्रयास किया गया तो जिस दो वर्ष के बच्चे को लेकर वह जंगल में गया था वह भी 41 वर्ष का हो चुका था, जबकि अब उसके पिता की उम्र अब 85 वर्ष हो गई है। इस लंबे वक्त में एक बार जंगल की शरण लेने के बाद फिर उसने कभी शहर या अपने गांव की ओर जाने की नहीं सोची।
दरअसल वियतनाम युद्ध में उसने अपनी पत्नी और दो बच्चों को खो दिया था। इस घटना का उसके दिल और दिमाग पर गहरा असर हुआ और अपने एकमात्र बच्चे को बचाने के लिए उसने यह कदम उठाया। कुआंग निगाई जिले के अंतर्गत आने वाले तेत्रा जंगल में रहते हुए इन दोनों ने अपने को उसी के अनुसार ही ढ़ाल भी लिया और ये रियल लाइफ में टार्जन बन गए।
दिवंगत पत्रकार जे.डे के नाम से जाना जाएगा मुंबई का यह चौराहा
जंगल में की जिंदगी की नई शुरुआत
44 साल के हो वेन लांग और उनके पिता हो वेन थान ने यहां रहते हुए पेड़ की छाल और पत्तियों से बने कपड़े पहने और यहां पर उगने वाले फल खाए। डेली मेल की खबर के मुताबिक वर्ष 2013 में उनके बारे में दुनिया को पहली बार पता चला। 41 वर्षों तक लांग और थान ने किसी इंसान को भी नहीं देखा। यहां पर उन्होंने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की। थान ने यहां पर एक झोपड़ी भी बना ली थी। जैसे-जैसे वक्त गुजरा लांग भी अपने पिता के साथ जंगल में शिकार करने लगे। लांग और उनके पिता जंगल में शिकार करते, फल तोड़ते और मक्के की खेती करते थे। दोनों ही पेड़ की छाल को कपड़े की तरह पहना करते थे।
ढ़ाका हमले के बाद पहली बार सामने आया जाकिर, व्हाट्सअप पर दी सफाई
पहली बार 2013 में दुनिया के सामने आएफेरा मामले में कोर्ट ने माल्या को दी निजी मौजूदगी से छूट
अपने इस अनूठे अनुभव को अलवेरो ने अपने अपने ब्लॉग में भी लिखा। अलवेरो ने लिखा कि लांग उस जगह वापस जाने को लेकर काफी एक्साइटेड थे। वह एक बार में ही वापस अपनी उस दुनिया के बारे में बताने और वहां जाने के लिए तैयार भी हो गए थे। वहां पहुंचकर लांग काफी देर तक उस जगह को निहारते रहे जहां उन्होंने अपनी जिंदगी के बेशकिमती वर्ष गुजारे थे।