अमेरिकी रक्षा विभाग पर सिख सैनिकों ने किया मुकदमा
अमेरिका में तीन सिख सैनिकों ने रक्षा विभाग के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।
वाशिंगटन। अमेरिका में तीन सिख सैनिकों ने रक्षा विभाग के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेना में भर्ती के लिए उन्हें उनकी धार्मिक आस्था के प्रतीक पगड़ी, लंबे केश और दाढ़ी से समझौता करने के लिए बाध्य न किया जाए।
मुकदमे में कंवर सिंह, हरपाल सिंह और अर्जन सिंह के हवाले से मई में अपना सैन्य प्रशिक्षण शुरू करने से पहले धार्मिक प्रतीकों को बरकरार रखने की अनुमति मांगी गई है। मुकदमा सिख कोएलिशन, द बेकेट फंड फॉर रिलीजियस लिबर्टी और मैकडर्मोट विल एंड एमरी संस्थाओं ने दायर कराया।
रक्षा विभाग की ओर से 23 मार्च को इस संदर्भ में लिखे गए पत्र का कोई जवाब न मिलने के बाद मुकदमा दायर करने का कदम उठाया गया।
सिख कोएलिशन की विधि निदेशक हरसिमरन कौर ने कहा, "हमें उम्मीद थी कि इस संदर्भ में तीन और सिख अमेरिकी जवानों की ओर से मुकदमा नहीं करना पड़ेगा। ये सभी अपने देश की सेवा करते समय अपने धार्मिक प्रतीकों को साथ रखना चाहते हैं।