केन्या में पीएम मोदी ने कहा- ऐसा लग रहा है जैसे मिनी हिंदुस्तान में आए हैं
केन्या में भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि वो मिनी इंडिया में आ गए हों।
नैरोबी (एएनआई)। पीएम मोदी अफ्रीकी यात्रा के अंतिम पड़ाव में केन्या में हैं। नैरोबी में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने नॉन रेजीडेंट इंडियन की कामयाबी पर गर्व जताया। उन्होंने कहा कि ये भारत की मिट्टी की खासियत है जो अपनी खुशबू यहां भी बिखेर रही है। भारत सिर्फ अपने हित के बारे में नहीं सोचता है। बल्कि हम वसुधैव कुटुम्बकम के आदर्श को लेकर आगे बढ़ने वाले लोग हैं।
केन्या मिनी भारत की तरह
उन्होंने कहा कि भारतीयों ने केन्या की धरती को अपना बना लिया हैं, यहां आकर मिनी भारत नजर आ रहा है। मोदी ने कहा कि इतने लंबे समय तक अपनी जड़ों से जुड़े रहना असामान्य बात हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का विदेश विभाग दुनिया को भारत से जोड़े रखता है, लेकिन विदेश विभाग की ताकत सीमित है।
आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो
केन्या में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद की चुनौतियों जूझ रही है। ऐसे वक्त में भारत का यह संदेश है कि जो लोग मानवीयता में विश्वास रखते हैं उन्हें इस अमानवीयता के खिलाफ सामने आना चाहिए।
पीएम मोदी ने केन्या के प्रथम राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि दी
केन्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
स्पेन: बुलफाइटिंग में वाइफ के सामने गई प्रोफेशनल बुलफाइटर की जान
ब्रिटेन के पूर्व डिप्टी पीएम प्रेसकॉट ने इराक युद्ध को बताया 'गैरकानूनी'
एक आर्टिस्ट के कहने पर 3200 लोगों ने उतार दिए अपने कपड़े
यहां उन्होंने होटल मेंं कुछ भारतीय परिवार और छोटे बच्चों से भी मुलाकात की। इस मुलाकात की जानकारी देते हुए उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है नैरोबी के होटल में युवा दोस्तों के साथ कुछ हसीन पल।
इससे पूर्व तंजानिया से विदा लेते हुए उन्होंने वहां के राष्ट्रपति मुगूफूली का धन्यवाद भी अदा किया। उन्होंने ट्वीट किया कि राष्ट्रपति उन्हें विदा करने खुद एयरपोर्ट पर पहुंचे और उन्हें सम्मान दिया इसके लिए उनका धन्यवाद। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने तंजानिया के लोगों का भी शुक्रिया अदा करते हुए इस यात्रा को न भूलने वाली यात्रा बताया है। उन्होंंने कहा कि उनकी इस यात्रा से दोनों देशों को लाभ होगा।
पीएम मोदी की केन्या यात्रा की देखें तस्वीरेंकेन्या में अपने कार्यक्रम निपटाने के बाद वह सोमवार को स्वदेश रवाना हो जाएंगे।
Pleasant moments with these young friends at the hotel in Nairobi. pic.twitter.com/xC8CpBUJNB
— Narendra Modi (@narendramodi) 10 July 2016
Thank you President @MagufuliJP for the special gesture of coming to the airport when I left Tanzania. Honoured! pic.twitter.com/FU7VeguXEo
— Narendra Modi (@narendramodi) 10 July 2016
रियल लाइफ में बने टार्जन, बच्चे को बचाने के लिए जंगल में बिता दिए 41 वर्ष
तंज़ानिया के राष्ट्रपति से हुई पीएम मोदी की मुलाकात, 5 समझौतों पर लगी मुहर