Move to Jagran APP

जोंग उन की बुआ ने की आत्महत्या!

उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन द्वारा अपने फूफा और देश के दूसरे सबसे शक्तिशाली नेता जांग सोंग थेक को क्रूर तरीके से मरवाने के बाद उनकी बुआ की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है। पिछले महीने 30 वर्षीय जोंग उन ने सैन्य तख्तापलट की कोशिश के आरोप में अपने फूफा को भूखे कुत्तों के सामने नंगा

By Edited By: Updated: Tue, 07 Jan 2014 03:57 PM (IST)
Hero Image

प्योंगयांग। उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन द्वारा अपने फूफा और देश के दूसरे सबसे शक्तिशाली नेता जांग सोंग थेक को क्रूर तरीके से मरवाने के बाद उनकी बुआ की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है।

पिछले महीने 30 वर्षीय जोंग उन ने सैन्य तख्तापलट की कोशिश के आरोप में अपने फूफा को भूखे कुत्तों के सामने नंगा डलवा दिया था। मीडिया रिपोर्ट में सांग थेक की पत्‍‌नी और जोंग उन की बुआ 67 वर्षीय किम क्योंग हुई के बारे में कहा जा रहा है कि या तो उन्हें दिल का दौरा पड़ा या उन्होंने आत्महत्या की। गत आठ दिसंबर को उनके पति को क्रूर तरीके से मरवाने के बाद से उनके बारे में कोई सूचना नहीं है। कहा जा रहा है कि किम क्योंग दिल की बीमारी का इलाज करा रही थीं और पति की मौत के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा। दक्षिण कोरियाई अखबार चासयूनिलबो की रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर कोरियाई खुफिया एजेंसियों का मानना है कि उनकी मौत हो चुकी है। हालांकि उनकी मौत कब और कहां हुई इसकी उन्होंने पुष्टि नहीं की है। एक कयास यह भी लगाया गया है कि विदेश में इलाज कराने के दौरान उनका निधन हो गया। वह इलाज के लिए सिंगापुर और मॉस्को जाती थीं। जोंग उन के दिवंगत पिता किम जोंग इल की छोटी बहन किम क्योंग को गत 10 सितंबर को आखिरी बार अपने भतीजे और उसकी पत्‍‌नी के साथ एक कंसर्ट में देखा गया था। उनकी एकलौती बेटी ने वर्ष 2006 में आत्महत्या कर ली थी। बेटी की मौत के बाद से वह शराब पीने लगी थीं और अवसाद का शिकार हो गई थीं।

पढ़ें: ऐसा तानाशाह जिसने जंगली कुत्तों के हवाले की फूफा की जान

टोक्यो की वासेदा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और उत्तर कोरियाई मामलों के जानकार तोशीमिशू शिगेमुरा ने कहा कि उनकी मौत पर आश्चर्य की कोई बात नहीं है। कोई भी उनके आदेश के खिलाफ नहीं जा सकता था। अपने पिता का नाम लेकर उन्होंने पार्टी और सेना को अपने आदेश का पालन करने को मजबूर किया था। जोंग उन ने उनके गायब होने की खबरों को कुछ समय के लिए छुपाने की कोशिश की होगी ताकि अपनी ताकत को और बढ़ा सकें।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर