खुलेगा विश्व का सबसे लंबा व ऊंचा शीशे का पुल
शीशे का यह पुल 430 मीटर लंबा और छह मीटर चौड़ा है। इसमें पारदर्शी शीशों की तीन परतें हैं।
बीजिंग, आइएएनएस। चीन के हुनान प्रांत में बना दुनिया का सबसे लंबा और ऊंचा शीशे का पुल आगामी शनिवार से सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा। प्रबंध समिति ने बुधवार को यह जानकारी दी।
प्रबंध समिति के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि शीशे का यह पुल 430 मीटर लंबा और छह मीटर चौड़ा है। इसमें पारदर्शी शीशों की तीन परतें हैं। यह पुल जमीन से 300 मीटर ऊपर ब्रिज नेशनल पार्क की दो पहाडि़यों के बीच बनाया गया है।
पढ़ेंः दुनिया का सबसे पतला ड्रोन, जिसे अाप रख सकते हैं जेब में
समिति के मुताबिक, पुल ने अपने अद्भुत डिजाइन और निर्माण की वजह से दस विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं। मालूम हो, इस पुल पर प्रतिदिन अधिकतम 8,000 यात्रियों को आने की इजाजत है। इसके लिए एक दिन पहले आरक्षण कराना पड़ता है। इसका निर्माण गत वर्ष दिसंबर में पूरा हो चुका था। पुल की मजबूती देखने के लिए गत जुलाई में दो टन वजनी ट्रक को इससे गुजारा गया था।
पुल का डिजाइन इजरायल के आर्किटेक्ट हैम डॉटन ने तैयार किया है। यह पुल दुनिया में सबसे ज्यादा ऊंचाई से बंजी जंपिंग का मौका भी देगा। अभी ये उपलब्धि मकाऊ के 764 फुट ऊंचे टॉवर के पास है।
पढ़ेंः चीन की चाल होगी नाकाम, लद्दाख-अरुणाचल में भारत ने तैयार की अभेद्य दीवार