म्यामार की जेल में बंद 11 चालक दल के सदस्यों को रिहा करने की माग
भुवनेश्वर : म्यांमार की जेल में कैद 11 चालक दल के सदस्यों को रिहा कराने की माग को लेकर अंडमान व निको
By Edited By: Updated: Wed, 09 Dec 2015 01:02 AM (IST)
भुवनेश्वर : म्यांमार की जेल में कैद 11 चालक दल के सदस्यों को रिहा कराने की माग को लेकर अंडमान व निकोबार द्वीप समूह के भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रभारी उमेश खंडेलवाल ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। उनके साथ अंडमान व निकोबार द्वीप समूह भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष टी अब्दुल कलाम भी थे। उन्होंने गृहमंत्री को दो जुलाई 1999 को लापता एमवी वसंत नाव के विषय में अवगत कराया। जिसके 11 चालक दल के सदस्य अब भी जिंदा हैं और म्यांमार की जेल में बंद हैं। उन्होंने इन सदस्यों की रिहाई की माग की। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस मामले की जल्द से जल्द जाच शुरू कराने का आश्वासन दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।