राजधानी के कई इलाके में कौवों की मौत
भुवनेश्वर : कुछ दिनों की शांति के बाद राजधानी के कई इलाके में पुन: कौवों के मरे पड़े होने की खबर से संभावित बर्ड फ्लू को लेकर लोगों की बेचैनी बढ़ गई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों खुर्दा जिले के कुछ इलाकों में बर्ड फ्लू फैलने से हजारों पक्षियों को मौत के घाट उतारा गया था। उस समय राजधानी सहित कई इलाके में कबुतर एवं कौवों के सामुहिक मृत पाए जाने की कबरें आई थी। राजधानी के पाईक नगर इलाके में लगातार दो दिन से 2-2 कौवे मृत पाए गये हैं। स्थानीय लोगों से जानकारी मिलने के बाद विशेषज्ञ दल ने वहां का दौरा किया है । दल के सदस्य तथा प्राणि चिकित्सक ड़ा राधामोहन ने माना है कि पिछले बार जब कौवों के मारे जाने की जानकारी मिली थी तो उनके खुन का नमुना जांच के लिए भेजा गया था। इन नमूनों में वर्ड फ्लु के भुताणु नहीं पाए गये थे। तब समझ लिया गया था कि राजधानी में वर्ड फ्लु का खतरा नहींहै। अब फिर से कौवों के मारे जाने की पुष्टि हुई है इनका नमूना भी जांच के लिए भेजा जा रहा है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर