बर्डफ्लू : बस्तियों में विरोध से अभियान प्रभावित
भुवनेश्वर: राजधानी भुवनेश्वर में बर्डफ्लू की आशंका से बीएमसी द्वारा 29 वार्डों में मुर्गी मारने की योजना को उस समय गहरा झटका लगा है जब कई बस्ती इलाके में लोगों ने बीएमसी टीम का विरोध किया। बीएमसी द्वारा नियोजित 8 रैपिड रेस्पांस टीम ने विभिन्न वार्ड में घूम घूमकर लोगों से मुर्गी तथा अण्डा संग्रह करने का आग्रह किया। स्थानीय सालिया साही में सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने एकत्रित होकर रेस्पंस टीम को बस्ती के मध्य घुसने नहीं दिया। बाद में पुलिस की टीम पहुंचने पर स्थिति नियंत्रण में आई और टीम को मात्र 10 मुर्गियां ही इस सर्व वृहत बस्ती इलाके से मिल पाई। सूत्रों के अनुसार रैपिड रेस्पंस टीम आने की खबर मिलते ही कई लोगों ने मुर्गियों को छिपा दिया और कुछ तो घर ही बंद करके बाहर निकल गए थे। वार्ड नंबर 7, 23, 34, 31, 16, 14 और 36 नंबर से मात्र 265 मुर्गियां ही जब्त की जा सकी हैं। उपरोक्त 8 वार्ड से अण्डे भी बरामद किए गए हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर