Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मंदिर हटाओ अभियान शुरू

By Edited By: Updated: Fri, 22 Aug 2014 04:15 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, कटक : कटक मर्कत नगर इलाके में एक बार फिर गैरकानूनी ढंग से सरकारी जमीनों पर बनने वाले मंदिरों को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई। शुक्रवार की सुबह 9 बजे सीडीए सेक्टर 8 से यह अभियान शुरू किया गया।

सीडीए अधिकारियों एवं सीएमसी अधिकारियों के साथ तीन प्लाटून पुलिस बल की मौजूदगी में यह अभियान शुरू किया गया। सरकारी जमीन पर बने तमाम मठ, मंदिर एवं धार्मिक अनुष्ठानों को हटाए जाने के लिए फिर से प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी के मद्देनजर कानून श्रृंखला बनाए रखने के लिए कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से तीन प्लाटून पुलिस बल के साथ कई आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे। हालाकि विभिन्न संगठन के लोग सीडीए के इस निर्णय को आसानी से स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। विभिन्न धार्मिक संगठनों व वरिष्ठ नागरिकों के मुताबिक जानबूझकर लोगों की भावनाओं के साथ प्रशासन खिलवाड़ कर रहा है। बुद्धिजीवियों का कहना है कि मठ-मंदिर तोड़े जाने पर सुप्रीमकोर्ट द्वारा रोक जारी करने के बावजूद कोर्ट के निर्देश की आड़ में मंदिर व धार्मिक अनुष्ठान को हटाना पूरी तरह से गैरकानूनी है।