Move to Jagran APP

वर्चस्व के लिए टीपर एसोसिएशन में विवाद गहराया

By Edited By: Updated: Sat, 07 Dec 2013 01:38 AM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

राउरकेला टीपर आनर एसोसिएशन, आरटीओए में वर्चस्व को लेकर कुछ पदाधिकारियों की मनमानी से क्षुब्ध होकर महासचिव विश्वरंजन बेउरिया उर्फ मिट्ठू बेउरिया ने पद से इस्तीफा दे दिया है। अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह को दरकिनार कर उपाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों ने होटल त्रिदेव में आम बैठक का हवाला देकर मिट्ठू का इस्तीफा मंजूर कर लिये जाने की जानकारी दी। इसमें बताया गया कि जनवरी तक संगठन की नई कार्यकारिणी का चुनाव होगा। चैंबर द्वारा संयंत्र मालिकों के खिलाफ चंद सदस्यों द्वारा की जा रही मनमानी पर ऐतराज जताने पर संगठन में शुरू हुआ विवाद गहराने लगा है।

शुक्रवार को ब्राह्मंाणी क्लब परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए संयुक्त सचिव प्रेम साहू , उपाध्यक्ष दिलीप महांती, संयुक्त सचिव विकाश नायक एवं कोषाध्यक्ष गौतम बाड़ा ने विवादित परिस्थिति में महासचिव मिट्ठू के इस्तीफा देने के बाद अध्यक्ष सत्येंन्द्र सिंह की अनुपस्थिति में मीडिया से बातचीत की। अध्यक्ष की अनुपस्थिति तथा मिट्ठू के इस्तीफे को एसोसिएशन में उत्पन्न आपसी विवाद का नतीजा माना जा रहा है।

मीडिया कर्मियों के सवाल पर संयुक्त सचिव साहू ने बताया कि अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह स्वास्थ्य खराब होने की बात कहकर अनुपस्थित रहे, वहीं मिट्ठू बेउरिया का इस्तीफा व्यक्तिगत कारण से देने की बात उन्होंने कही। इसी महीने संघ का वर्तमान कार्यकाल खत्म होने को लेकर उन्होंने बताया कि इसी महीने के अंत तक वार्षिक आम बैठक आयोजित होगी। जिसमें सर्वसम्मति से चुनाव की तिथि तय होगी तथा जनवरी माह के प्रथम हफ्ते में संघ का चुनाव संपन्न होने की संभावना है। उन्होंने छह दिसंबर से लागू होने वाले परिवहन किराये में बढ़ोत्तरी पर कहा कि इस मामले में ओसिमा के अध्यक्ष गौरी शंकर गुप्ता से बातचीत हो चुकी है तथा इस मसले को लेकर उन्होंने एक और दिन का वक्त मांगा है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।