110 परिवार की स्व-धर्म में वापसी
By Edited By: Updated: Mon, 17 Feb 2014 04:40 AM (IST)
जागरण संवाददाता, राजगांगपुर:
राजगांगपुर ब्लाक के चुंगीमाटी गांव में विश्व कल्याण धर्मरक्षा समिति की ओर से धर्म संस्थापना यज्ञ आयोजित किया गया। इस पावन कार्यक्रम में 110 परिवारों की स्व-धर्म में वापसी हुई। इस अवसर पर आगामी 18 तारीख को चुंगीमाटी में श्री श्री जगन्नाथ मंदिर की स्थापना का निर्णय भी लिया गया। इस पावन कार्यक्रम के प्रारंभ में महिलाओं की ओर से घोघर मंदिर से कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में 170 महिलाएं शामिल थीं। यह कलश शोभायात्रा चुंगीमाटी स्थित यज्ञ स्थल तक पहुंचने के बाद वहां पर जागरूकता तथा दैवीय शक्ति का आह्वान करने यज्ञ करने समेत सांस्कृतिक दीक्षा प्रदान की गई। इस अवसर पर बड़गांव, कुतरा तथा राजगांगपुर ब्लाक से आए 110 परिवारों की स्व-धर्म में वापसी हुई। विश्व हिन्दु परिषद के धर्मनारायण शर्मा ने स्व-धर्म में लौटे परिवारों को आशीर्वाद प्रदान किया। विश्व हिन्दु परिषद के प्रचारकों में विशंभरनाथ मिश्र, नवीन छोटराय, अच्युतानंद कर, सर्वेश्वर दास, भारतीय जनसेवा संस्था के कोषाध्यक्ष अजय कर्मवाल, सोहन जोशी आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर 18 तारीख को श्री श्री जगन्नाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह जगतगुरु पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज की उपस्थिति में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। अन्य लोगों में राजगांगपुर के उपेंद्र प्रधान, रवि देहुरी, कमल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, भरत विश्वकर्मा, शशिरेखा सामल आदि उपस्थित थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।