राउरकेला में विसर्जन जुलूस में तोड़ी गणेश की प्रतिमा, बवाल
- भीड़ ने एक दर्जन वाहनों को तोड़ा, कार को किया आग के हवाले ---------------------- जागर
By Edited By: Updated: Tue, 13 Sep 2016 12:26 AM (IST)
- भीड़ ने एक दर्जन वाहनों को तोड़ा, कार को किया आग के हवाले
---------------------- जागरण संवाददाता, राउरकेला : ाउरकेला शहर में सोमवार की रात भगवान गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन जुलूस पर अराजक तत्वों द्वारा अचानक की गई पत्थरबाजी से पूरे इलाके में तनाव फैल गया। कुछ प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचने के बाद दो संप्रदाय के लोग आमने-समाने आ गए। घटना राउरकेला के मुख्य मार्ग से सटे नाला रोड के पास की है। पत्थरबाजी में कुछ लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि राउरकेला के मुख्य मार्ग के विभिन्न गणेश पूजा कमेटियों द्वारा सोमवार की रात गाजे-बाजे के साथ भगवान गणेश की विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई थी। शोभायात्रा नाला रोड के समीप पहुंची। इस दौरान गणेश भक्त नारे लगा रहे थे। तभी दूसरे समुदाय के लोगों ने छत से पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इस दौरान भगवान गणेश की प्रतिमा टूट गई। थोड़ी देर में यह खबर शहर में जंगल की आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते भारी संख्या में एक समुदाय के लोग बड़ी संख्या में मुख्य मार्ग पर जमा हो गए। इस दौरान जनता निवास गली स्थित चौधरी पेट्रोल पंप के पास भीड़ ने दर्जनों वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। उपद्रवियों ने एक कार को भी आग के हवाले कर दिया। इस दौरान दूसरे समुदाय के लोगों के घरों पर भीड़ ने पत्थरबाजी भी की। कुछ जगहों पर दोनों समुदाय के लोगों के बीच मारपीट की भी खबर है। हालात को काबू करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। उपद्रवियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। इससे पहले भी जुलाई माह में भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा रथ यात्रा के दौरान दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए थे। पुलिस को हालात पर नियंत्रण के लिए धारा 144 लगानी पड़ी थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।