Move to Jagran APP

राउरकेला होकर चलेंगी 13 जोड़ी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

जागरण संवाददाता, राउरकेला : दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से जाड़े में यात्रियों की भीड़ को द

By JagranEdited By: Published: Tue, 28 Nov 2017 07:03 PM (IST)Updated: Tue, 28 Nov 2017 07:03 PM (IST)
राउरकेला होकर चलेंगी 13 जोड़ी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

जागरण संवाददाता, राउरकेला : दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से जाड़े में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए संतारागाछी से राजकोट के बीच 13 जोड़ी सुपर फास्ट ¨वटर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। ये ट्रेन पहली दिसंबर 2017 से 25 फरवरी 2018 तक चलेगी। राउरकेला से होकर इनके चलने से शहर व आसपास रहने वाले लोग भी इसका लाभ उठा सकेंगे।

दक्षिण पूर्व रेलवे सूत्रों के अनुसार संतारागाछी- राजकोट एसी सुपर फास्ट स्पेशल 21.5 बजे हर शुक्रवार को खुलेगी एवं रविवार को 13.45 बजे राजकोट पहुंचेगी। वहीं राजकोट- संतरागाछी एसी सुपर फास्ट स्पेशल राजकोट से हर रविवार को 22.20 बजे खुलेगी एवं मंगलवार को 16.35 बजे संतरागाछी पहुंचेगी। इन ट्रेनों में 14 एसी-3 टियर कोच होंगी। ये खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोदिया, नागपुर, वद्र्धा, बांडरा, अकोला, मलकापुर, भुजवल, जलगांव, अमलनेर, नंदूरबार, सूरत, भरूच, बड़ोदारा, आनंद, नादियाड, अहमदाबाद, वीरामगाम, सुरेन्द्र नगर व वंकानेर स्टेशनों पर रुकेंगी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.