Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

हनुमान जयंती का झंडा हटाने को लेकर विवाद, पुलिस तैनात

जागरण संवाददाता, संबलपुर : सोनापाली इलाके में हनुमान जयंती के दौरान लगाए गए झंडे को हटाए जाने की व

By Edited By: Updated: Wed, 03 Jun 2015 07:11 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, संबलपुर :

सोनापाली इलाके में हनुमान जयंती के दौरान लगाए गए झंडे को हटाए जाने की वजह से उपजे विवाद के बाद घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आरोप है कि मंगलवार की आधी रात किसी शरारती तत्वों ने जानबूझकर हनुमान जयंती के दौरान लगाया गया झंडा गायब कर दिया था। बुधवार की सुबह इसका पता चलने के बाद हनुमान जयंती समन्वय समिति की ओर से संबद्ध धनुपाली थाना में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज करायी गई। इसके बाद, समन्वय समिति की ओर से पुलिस की उपस्थिति में सोनापाली में नया झंडा लगाया गया। इसके कुछ देर बाद स्थानीय दूसरे समुदाय की ओर से भी वहां एक धार्मिक झंडा लगाया गया। बजरंग दल की ओर से सुधीर रंजन बहिदार ने बताया है कि हनुमान जयंती के दौरान सोनापाली में लगाए गए झंडे को हटा दिए जाने की खबर मिलने के बाद बुधवार की सुबह धनुपाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गई और फिर वहा पर नया झंडा लगाया गया।