Move to Jagran APP

भारतीय बॉक्सर मनोज ने जीता मुकाबला, प्री-क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

भारतीय बॉक्सर मनोज कुमार ने मेन्स लाइटवेट (64 किलोग्राम भार वर्ग के) बॉक्सिंग मुकाबले में लिथूआनिया के बॉक्सर एवाल्डस पैट्रोस्कास को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

By sanjay savernEdited By: Updated: Thu, 11 Aug 2016 02:33 PM (IST)
Hero Image

रियो दी जेनेरियो। भारतीय बॉक्सर मनोज कुमार ने मेन्स लाइटवेट (64 किलोग्राम भार वर्ग के) बॉक्सिंग मुकाबले में लिथूआनिया के बॉक्सर एवाल्डस पैट्रोस्कास को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

तीन राउंड के इस मुकाबले में मनोज ने अपने विरोधी एवाल्डस पैट्रोस्कास को 2-1 से हराया। इस मुकाबले में मनोज कुमार पहले ही राउंड से अपने विरोधी मुक्केबाज पर हावी रहे। दूसरे राउंड में मनोज ने अपनी बेहतर लय को कायम रखा और अच्छी खासी बढ़त हासिल कर ली। तीसरे राउंड में भी मनोज ने एवाल्डस पैट्रोस्कास को हावी नहीं होने दिया और ये मुकाबला अपने नाम कर लिया। तीसरा राउंड का मुकाबला बेहद नजदीकी रहा। तीन राउंड के इस मुकाबले में जजों के दिए स्कोर के आधार पर मनोज को 29-28, 29-28, 28-29 से जीत मिली। गौरतलब है कि लूथेनिया के बॉक्सर एवाल्डस पैट्रोस्कास लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट रह चुके हैं।

रियो की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें