जिमनास्ट दीपा कर्माकर की जीत के लिए की गई प्रार्थना
जिमनास्ट दीपा कर्माकर की जीत के लिए देशभर में प्रार्थना की जा रही है।
By Lalit RaiEdited By: Updated: Sun, 14 Aug 2016 02:35 PM (IST)
रियो डी जेनेरियो। दीपा करमाकर की जीत के लिए देशभर में प्रार्थना की जा रही है। दीपा के पिता ने कहा कि पूरे देश की दुआएं उसके साथ है। उन्हें उम्मीद है कि वो जिमनास्टिक में पदक जीत कर देश का नाम रोशन करेंगी।
दीपा ने जब जिमनॉस्टिक में ओलंपिक के लिए क्वालिफाइ किया तो उन्हें मीडिया ने ज्यादा तवज्जो नहीं दी। भारत के गुडविल एंबेसेडर सलमान खान ने भी दीपा करमाकर को पहचानने से मना कर दिया लेकिन दीपा को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता।ओलंपिक गुडविल एंबेस्डर सलमान खान को नहीं पता- दीपा करमाकर कौन है? क्वालिफाइंग राउंड में जब दीपा ने जीत दर्ज की तो लगा कि शायद भारत की ये बेटी भारत को पदक दिलाएगी। दीपा का फाइनल मुकाबला रविवार को है और दीपा ने देशवासियों से अनुरोध किया है कि वो उनके लिए प्रार्थना करें कि ताकि वो देश को पदक दिला सके।
आपको बता दें कि दीपिका अगरतला से हैं और जब उन्होंने जिम्नास्टिक में ओलंपिक के लिए क्वालिफाइ किया था तो खेल मंत्रालय ने उन्हें बेहतर कोचिंग के लिए 30 लाख रूपये की आर्थिक मदद की पेशकश की थी मगर दीपा ने उसे लेने से इनकार कर दिया था और आज वो अपने बलबूते पर फाइनल में पदक की प्रबल दावेदार के तौर पर चुनौती पेश कर रही हैं। जिमनास्ट दीपा कर्माकर की जीत के लिए की गई देशभर में प्रार्थना