रेस्लिंग में भारत की उम्मीदों को दोहरा झटका, साक्षी और वीनीशा क्वार्टर फाइनल में हारीं
जुलाई 2014 से विनीशा फोगट ने सात अंतराष्ट्रीय मुकाबलों में हिस्सा लिया और छह में जीत हासिल की थी। वीनीशा के पैर में बुरी तरह चोट लगी है।
By Atul GuptaEdited By: Updated: Wed, 17 Aug 2016 09:20 PM (IST)
रियो डी जेनेरियो। रेस्लिंग के मैदान से भारत के लिए दो अच्छी खबरें आईं थी भारतीय महिला पहलवान वीनीशा फोगट और साक्षी मलिक ने अपने अपने मुकाबलों को जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। लेकिन क्वार्टर फाइनल के मुकाबले के दौरान वीनीशा फोगट की टांगों में जबरदस्त चोट लगी और फिर वो मैच हारकर ओलंपिक से बाहर हो गईं।
इससे पहले महिलाओं की फ्री स्टाइल रेस्लिंग प्रतियोगिता में भारतीय पहलवान वीनीश फोगट ने रोमानिया की एमेलिया एलिना को 11-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी जबकि साक्षी ने 58 किलो वर्ग में स्वीडन की एथलीट को हराकर और फिर माल्दोवा की मारियाना इसानु को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। साक्षी के मैच का परिणाम टेक्निकल प्वाइंट्स के आधार पर दिया गया जिसमें साक्षी ने बाजी मारी। इस जीत के साथ साक्षी ने राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है। फ्रीस्टाइल कुश्ती में 23 वर्षीय साक्षी ने 28 वर्षीय मैलिन को अंकों के अंतर से मात दी। मैच के पीरड 1 में मैलिन हावी थीं। उन्होंने दो दो अंक हासिल किए लेकिन पीरड 2 में भारतीय पहलवान ने बाजी पलटी और 2,1,2 अंक जीत लिए। साक्षी जीत का सिलसिला बरकरार नहीं रख सकीं और वो क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रूस की पहलनान वलेरिया कोबलोवा से 2-9 से हार गई हैं।