Move to Jagran APP

कंगारू टीम को हराना आसान नहीं

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का मानना है कि आस्ट्रेलियाई हालात में पहले भी खेलने के अनुभव का टीम को 26 दिसंबर से शुरू हो रही चार टेस्ट क्रिकेट मैचों की सीरीज में फायदा मिलेगा। हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार किया कि कुछ वरिष्ठ खिलाडि़यों के न होने से कंगारू टीम को हराना आसान होगा।

By Edited By: Updated: Wed, 14 Dec 2011 11:50 PM (IST)

कैनबरा। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का मानना है कि आस्ट्रेलियाई हालात में पहले भी खेलने के अनुभव का टीम को 26 दिसंबर से शुरू हो रही चार टेस्ट क्रिकेट मैचों की सीरीज में फायदा मिलेगा। हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार किया कि कुछ वरिष्ठ खिलाडि़यों के न होने से कंगारू टीम को हराना आसान होगा।

धौनी ने कहा, अधिकांश बल्लेबाज यहां पहले खेले हैं। हमें उम्मीद है कि हम यहां अच्छा प्रदर्शन करेंगे। पिछली बार [2007-08 सीरीज में] भी हमारे पास काफी अच्छा मौका था और हमने असल में अच्छा प्रदर्शन किया था। भारतीय कप्तान ने हालांकि यह मानने से इनकार कर दिया कि कुछ बड़े नामों के संन्यास लेने के बाद मौजूदा आस्ट्रेलियाई टीम को आसानी से हराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत को सीरीज जीतने के लिए अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलना होगा। धौनी ने आस्ट्रेलियाई अध्यक्ष एकादश के खिलाफ भारत के अभ्यास मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ऐसा नहीं है कि विरोधी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है। हमें अपनी प्रतिभा के मुताबिक प्रदर्शन करना होगा और अन्य चीजों के बारे में चिंतित होने की जरूरत नहीं है।

भारतीय कप्तान ने कहा कि काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि आगामी दिनों में वह पहले टेस्ट से पूर्व कैसी तैयारी करते हैं। द ऐज ने धौनी के हवाले से कहा, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि टेस्ट मैच से पूर्व 12 दिन तक हम कैसी तैयारी करते हैं और किस तरह से हालात से सामंजस्य बैठाते हैं। आस्ट्रेलियाई टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है जिसके कारण इस दौरे को मेजबान टीम के खिलाफ भारत का सर्वश्रेष्ठ मौका माना जा रहा है। धौनी ने कहा, कुछ लोगों को लगता है कि पिछली आस्ट्रेलियाई टीम मौजूदा टीम से बेहतर थी। कुछ मौजूदा खिलाड़ी 2008 की टीम का हिस्सा नहीं थे। इनकी तुलना करना काफी मुश्किल हैं। अनिल कुंबले 2008 में हमारी टीम का हिस्सा था। उन्होंने कहा, टीम में अब शामिल स्पिनर अनिल जितने अनुभवी नहीं हैं। आस्ट्रेलियाई टीम पर भी यह लागू होता है। उनके पास एडम गिलक्रिस्ट और अन्य बड़े खिलाड़ी थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर