Move to Jagran APP

होली के लिए रंगों से सजे बाजार

होली को लेकर शहर के बाजार रंगों, पिचकारियों व तरह-तरह के पकवानों से सजने शुरू हो गए हैं। बच्चों ने मनपसंद पिचकारी अभी से खरीदनी शुरू कर दी है, तो बड़ों ने रंग और घर के लिए अन्य सामान।

By Edited By: Updated: Thu, 21 Mar 2013 01:17 PM (IST)
Hero Image

देहरादून। होली को लेकर शहर के बाजार रंगों, पिचकारियों व तरह-तरह के पकवानों से सजने शुरू हो गए हैं। बच्चों ने मनपसंद पिचकारी अभी से खरीदनी शुरू कर दी है, तो बड़ों ने रंग और घर के लिए अन्य सामान। पिछले साल की अपेक्षा वस्तुओं के दाम में 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, लेकिन फिर भी व्यापारियों को इस बार भी हर साल की तरह मुनाफा होने की उम्मीद है।

होली के पर्व को सभी वर्ग पूरे उत्साह व उमंग के साथ मनाते हैं। एक दूसरे को रंग व गले लगाकर लोग सभी गिले-शिकवों को भुला देते हैं। रंगों के इस त्योहार के लिए बाजार भी रंगों से सज गए हैं। बच्चों को जहां स्पाइडर मैन, डोरेमॉन, गॉगल्स, टैंक, गिटार, मशीनगन आदि के आकार वाली पिचकारियां खूब लुभा रही हैं तो बड़ों को इस दिन की मेहमाननवाजी के लिए सामान जुटाना पड़ रहा है।

होली का खुमार बच्चों के सिर चढ़कर बोलने लगा है, उन्होंने अभी से गली मोहल्लों व स्कूलों में होली खेलना शुरू कर दिया है। कक्षा छह के छात्र आरव, अक्षत, सोफी, दीक्षा का कहना है कि उन्होंने तीन दिन पहले ही अपनी मनपसंद पिचकारियां व कलर खरीद लिए थे। आरजू, अंशू, तेज का कहना है कि दो दिन से पहले स्कूल में दोस्तों के साथ होली खेलते हैं और घर आकर भाई बहनों के साथ।

वहीं व्यापारी मुकेश, अमरपाल, विनोद का कहना है कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल रंगों व पिचकारियों के दामों में 15 से 20 फीसद की वृद्धि हुई है। शुरुआत थोड़ी धीमी है, लेकिन पर्व आने तक इस साल का बाजार अन्य सालों से बेहतर होगा।

पिचकारियों के दाम-

चाइनीज गन 180

गॉगल्स 40-150

टैंक पिचकारी 350

गिटारवाली 150-250

डोरेमॉन 50-200

स्पाइडरमैन 300

मशीनगन 200

क्रोकोडाइल 100

वॉचगन 30

नाइफगन 70

रंगों के दाम-

डग स्प्रे 50

झागवाला स्प्रे 60 से 80

कैप्सूल कलर 20 प्रति पैकेट

सूखे रंग दस से 30 रुपये प्रति सौ ग्राम

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर