Move to Jagran APP

Lok Sabha Election: 'कांग्रेस केवल अपनी शर्मिंदगी...' भाजपा नेता से मिलने पर जयराजन ने दिया यह जवाब

एलडीएफ संयोजक ईपी जयराजन ( Jayarajan BJP) की भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात पर कांग्रेस ने सीपीआई (एम) से स्पष्टीकरण मांगा। चुनाव के दिन राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने एलडीएफ संयोजक पर हमला करते हुए कहा था कि भाजपा और सीपीआई (एम) के बीच एक गुप्त समझौता था। शनिवार सतीसन ने कहा कि सीएम ने जयराजन और जावड़ेकर के बीच बैठक का बचाव किया था।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Published: Sat, 27 Apr 2024 04:55 PM (IST)Updated: Sat, 27 Apr 2024 04:55 PM (IST)
भाजपा नेता से मिलने पर जयराजन का जवाब (Image: ANI)

पीटीआई, तिरुवनंतपुरम। एलडीएफ संयोजक ईपी जयराजन पर भाजपा में शामिल होने की योजना के आरोपों से उपजा विवाद शनिवार को थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच कांग्रेस ने मांग की है कि सीपीआई (एम) नेतृत्व बताए कि वह भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर से क्यों मिले? हालांकि, वाम दल ने इन आरोपों को खारिज कर दावा किया कि यह पार्टी नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर अपनी शर्मिंदगी को छिपाने के लिए कांग्रेस पार्टी की एक चाल थी।

loksabha election banner

शोबा सुरेंद्रन ने लगाया था आरोप

दरअसल, वरिष्ठ भाजपा नेता शोबा सुरेंद्रन ने आरोप लगाया था कि एक बिचौलिए ने जयराजन की मदद करने की कोशिश की थी 'जिन्होंने भाजपा में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की थी।' चुनाव के दिन, कांग्रेस प्रमुख के सुधाकरन और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने एलडीएफ संयोजक पर हमला करते हुए कहा था कि भाजपा और सीपीआई (एम) के बीच एक गुप्त समझौता था।

भाजपा नेता से क्यों मिले जयराजन

शनिवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए वीडी सतीसन ने कहा कि सीएम ने जयराजन और जावड़ेकर के बीच बैठक का बचाव किया था। उन्होंने पूछा कि 'एलडीएफ संयोजक केरल के भाजपा प्रभारी पकाश जावड़ेकर से क्यों मिलेंगे? उन्होंने क्या चर्चा की? क्या उन्होंने किसी व्यापारिक सौदे पर चर्चा की? या चुनावी सौदे पर? क्या उनके बीच कोई व्यापार है?'

सतीसन ने इस बात पर भी संदेह जताया कि क्या जयराजन विजयन के खिलाफ मामलों को निपटाने के लिए 'मुख्यमंत्री और भाजपा के बीच पुल' के रूप में काम कर रहे थे। सतीसन ने आरोप लगाया, 'विजयन जावड़ेकर के साथ जयराजन की मुलाकात का बचाव कर रहे थे। लेकिन, नंदकुमार (सत्ता-दलाल) के साथ उनकी मुलाकात की आलोचना की।'

पार्टी फोरम में की जाएगी चर्चा

इस बीच, इसहाक ने मीडिया से कहा कि इस मामले पर उचित पार्टी फोरम में चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि 'विवादास्पद मामले पर निश्चित रूप से उचित पार्टी फोरम में चर्चा की जाएगी। सीएम ने पार्टी के रुख का उल्लेख किया था। बाकी पर पार्टी फोरम में चर्चा और निर्णय लिया जाएगा।'

कांग्रेस अपनी शर्मिंदगी छिपाने की कोशिश कर रही

एलडीएफ संयोजक के समर्थन में आगे आते हुए, सीपीआई (एम) नेता एम वी जयराजन ने आज कहा कि यह विवाद कांग्रेस पार्टी द्वारा इस तथ्य को छिपाने के लिए बनाया गया था कि उनके नेता भाजपा में शामिल हो रहे थे। उन्होंने कहा 'कांग्रेस नेताओं का भाजपा में शामिल होना एक राष्ट्रीय घटना है। केपीसीसी अध्यक्ष ने खुद कहा था कि वह भाजपा के साथ जाएंगे। चुनाव से कुछ दिन पहले, खबर सामने आई थी कि केरल के कांग्रेस नेताओं का एक वर्ग भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार था। एम वी जयराजन ने कहा, वे अपनी शर्मिंदगी छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।'

चुनाव से कुछ दिन पहले भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस

एम वी जयराजन ने यह भी कहा कि केरल में चुनाव से कुछ दिन पहले सुधाकरन के पूर्व पीए भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने यह भी कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके एंटनी के बेटे अनिल के एंटनी भाजपा में शामिल हो गए और उन्होंने पथानामथिट्टा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा। एमवी जयराजन ने कहा, 'एके एंटनी ने पथानामथिट्टा में भाजपा के खिलाफ प्रचार करने से इनकार कर दिया। इसलिए यह विवाद सिर्फ इन सभी शर्मिंदगी को छिपाने के लिए है।'

प्रकाश जावडे़कर से मुलाकात क्यों?

ईपी जयराजन ने शुक्रवार को स्वीकार किया था कि उन्होंने प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की थी और उन्होंने इसकी जानकारी अपनी पार्टी को नहीं दी थी। शुक्रवार को अपना वोट डालने के बाद, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अपनी पार्टी के सहयोगी को अपने संघों में सतर्क रहने के लिए आगाह किया था। सुधाकरन द्वारा आरोप लगाए जाने के तुरंत बाद, ईपी जयराजन ने केपीसीसी प्रमुख पर उस पार्टी में शामिल होने के लिए कुछ भाजपा नेताओं से मिलने के लिए चेन्नई जाने का आरोप लगाया था। जयराजन ने आरोप लगाया कि कुछ कांग्रेस नेताओं के हस्तक्षेप के बाद सुधाकरन वापस लौटे।

यह भी पढ़ें: अफजल गुरु से लेकर PFI तक...अमित शाह के दावे पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने गिनाए 8 तथ्य

यह भी पढ़ें: एक भी मुस्लिम नेता को टिकट न देने पर कांग्रेस में बगावत, बड़े नेता ने दिया इस्तीफा; ओवैसी की पार्टी बोली- हमारे साथ आओ हम देंगे सीट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.