Move to Jagran APP

दोनों देशों के बीच बढ़ेगी साझेदारी, प्रधानमंत्री ने जताई उम्‍मीद; जानें दस बड़ी बातें

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का भारत में आज दूसरा और अंतिम दिन है। आज प्रधानमंत्री मोदी ने उनके साथ हैदराबाद हाउस में मुलाकात की और विभिन्‍न मुद्दों पर बातें की। इसके बाद

By Monika MinalEdited By: Updated: Tue, 25 Feb 2020 02:49 PM (IST)
Hero Image
दोनों देशों के बीच बढ़ेगी साझेदारी, प्रधानमंत्री ने जताई उम्‍मीद; जानें दस बड़ी बातें
नई दिल्‍ली, एजेंसियां। देश की राजधानी दिल्‍ली स्‍थित हैदराबाद हाउस में मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी मीडिया से रु-ब-रु हुए और राष्‍ट्रपति ट्रंप का भारत में स्‍वागत किया और उन्हें भारत यात्रा के लिए समय निकालने के लिए धन्यवाद दिया। दोनों देशों के बीच साझेदारी बढ़ाने को लेकर उम्‍मीद जताई। जानें प्रधानमंत्री के संबोधन की मुख्‍य बातें-

1. भारत आने लिए कहा- ‘धन्‍यवाद’

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में सबसे पहले राष्ट्रपति ट्रंप और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्‍वागत करते हुए कहा, ‘मुझे प्रसन्‍नता है कि इस यात्रा पर वो अपने परिवार के साथ आए हैं। पिछले आठ महीनों में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मेरी यह पांचवीं मुलाकात है।’

2. अहम है रक्षा संबंध

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-अमेरिका के बीच रक्षा संबंध को काफी अहम बताया। उन्‍होंने कहा, ‘यह संबंध, 21वीं सदी की सबसे महत्वपूर्ण साझेदारियों में से है और इसलिए मैंने और राष्‍ट्रपति ट्रंप ने हमारे संबंधों को विस्‍तार देने का निर्णय लिया है।

3. लोकतांत्रिक मूल्‍य हैं आधार

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘वैश्विक स्तर पर भारत और अमेरिका का सहयोग हमारे समान लोकतांत्रिक मूल्यों और उद्देश्यों पर आधारित है। ख़ासकर इंडो-पैसिफिक और ग्लोबल कॉमंंस में अंतरराष्‍ट्रीय आदेश के लिए यह सहयोग विशेष महत्व रखता है।' 

4. संतुलित व्‍यापार के प्रति जताई प्रतिबद्धता

4.प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पिछले तीन वर्षों में हमारे द्विपक्षीय व्यापार में दहाई के अंकों में बढ़त हासिल हुई है और वह ज्यादा संतुलित भी हुआ है। संतुलित व्‍यापार के लिए दोनों देश प्रतिबद्ध हैं।’

5. तेल और गैस का अहम स्रोत है अमेरिका

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हाल में ही स्थापित दोनों देशों के बीच की ऊर्जा साझेदारी सुदृढ़ हो रही है और इस क्षेत्र में आपसी निवेश बढ़ा है। भारत के लिए तेल और गैस का अहम स्रोत अमेरिका बन गया है।’ 

6. आतंकवाद के खात्‍मे की ओर कदम

प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों की ओर से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की बात कही। उन्‍होंने कहा, ‘भारत और अमेरिका आतंक के समर्थकों को जिम्मेदार ठहराने के लिए आज हमने अपने प्रयासों को और बढ़ाने का निश्चय किया है।’

7. ड्रग्‍स के खिलाफ भी अमेरिका का सहयोग

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘राष्‍ट्रपति ट्रंप ने ड्रग्स और ओपी-ऑयड संकट से लड़ाई को प्राथमिकता दी है। आज हमारे बीच ड्रग तस्‍करी, आतंकवाद व आयोजित अपराधों जैसी गंभीर समस्याओं पर विस्‍तार से बात हुई और नए मेकैनिज्‍म पर सहमति बनी है।’

8. अमेरिका में भारतीय समुदाय की सराहना

प्रधानमंत्री ने कहा, 'भारत और अमरीका की इस विशेष मित्रता की सबसे महत्वपूर्ण नींव हमारी जनता से जनता का संपर्क है। चाहे वे प्रोफेशनल हो या विद्यार्थी, अमेरिका में भारतीय समुदाय का इसमें बड़ा योगदान है।' उन्‍होंने कहा, 'इंडस्‍ट्री 4.0 और 21वीं सदी की अन्य उभरती टेक्नालजीज़ पर भी इंडिया-अमेरिका साझेदारी नया मुकाम स्‍थापित कर रही है। भारतीय व्‍यवसाइयों की कुशलता ने अमेरिकी कंपनियों की तकनीकी नेतृत्‍व को मजबूती दी है।'

9. व्‍यापार पर सकारात्‍मक बातचीत

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों के वित्‍त मंत्रियों के बीच व्यापार पर सकारात्मक बातचीत हुई है। दोनों पक्षों ने यह फैसला किया है कि हमारी टीमों को इन व्यापार वार्ता को कानूनी रूप देना चाहिए। हम एक बड़े व्यापार सौदे पर बातचीत की शुरुआत के लिए भी सहमत हुए।

10. मोटेरा में स्‍वागत को रखा जाएगा याद

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कल मोटेरा में राष्ट्रपति ट्रंप का ऐतिहासिक व भव्‍य स्‍वागत हमेशा याद रखा जाएगा। इससे एक बार फिर यह साबित हुआ कि अमेरिका और भारत के संबंध केवल दो सरकारों के बीच नहीं बल्कि जनता केंद्रित है।‘

दो दिनों के लिए भारत आए अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की आवभगत में पूरा देश जुटा है। सोमवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्‍टेडियम में उनका भव्‍य स्‍वागत किया गया। उसके बाद आज देश की राजधानी दिल्‍ली में राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनका स्‍वागत किया।