स्वास्थ्य कर्मी COVID_19 Positive आया तो नर्सिंग सिस्टर पर थूका, बोला- मेरी कोई केयर नहीं करता
अमृतसर में स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वायरस पॉजीटिव निकला तो उसने नर्सिंग स्टाफ पर थूक दिया। इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया।
By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Fri, 01 May 2020 07:33 PM (IST)
जेएनएन, अमृतसर। Coronavirus COVID_19 Positive एक स्वास्थ्य कर्मी ने मर्यादा की सीमा तोड़ दी। कोरोना की चपेट में आने के बाद वह गुरुनानक देव अस्पताल में उत्पात मचाता रहा और शाम को उसने नर्सिंग सिस्टर पर थूक कर कोरोना का प्रसार करने का प्रयास किया। यहीं बस नहीं, उसने दिनभर डॉक्टरों के साथ दुव्यर्वहार किया। मामले की जानकारी प्रशासन तक पहुंची तो जसवंत सिंह को कड़ी फटकार लगाई गई।
चूंकि स्वास्थ्य कर्मी में कोरोना की पुष्टि हुई थी, इसलिए वह परेशान था, इसलिए जिला प्रशासन ने उसकी काउंसिलिंंग के लिए मनोचिकित्सक को भेजा। उसे समझाया गया कि स्टाफ से इस तरह का व्यवहार करोगे तो यह ठीक नहीं होगा। कोई भी आपको सहयोग नहीं करेगा। समझाने पर वह शांत हो गया, पर उसकी इस करतूत ने स्वास्थ्य विभाग को शर्मसार किया है।दरअसल, स्वास्थ्य विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावाधान में कार्यरत लैब टेक्निशियन शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। 24 वर्षीय यह स्वास्थ्य कर्मी लोपोके स्थित स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है। हुजूर साहिब से आए श्रद्धालुओं के सैंपल लैबोरेट्री तक पहुंचाने के काम में उसे लगाया गया था। खांसी जुकाम की शिकायत होने पर इंफ्लुएंजा लैब से टेस्ट करवाया गया, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। स्वास्थ्य कर्मी के कोरोना ग्रस्त होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। स्वास्थ्य विभाग ने उसके माता-पिता व पत्नी का सैंपल भी जांच के लिए भेजा।
वीडियो वायरल कर कहा, मेरी कोई केयर नहीं करता इधर, गुरुनानक देव अस्पताल स्थित आइसोलेशन वॉर्ड में दाखिल किए गए लैब टेक्निशियन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल करते हुए कहा कि यहां उसका उपचार नहीं हो रहा। कोई मेरी केयर नहीं करता। कोरोनाग्रस्त स्वास्थ्य कर्मी ने आंसू भी बहाए। देर शाम उसने एक नर्सिंग पर थूक दिया। डॉक्टरों ने उससे कहा कि उसने जो करतूत की है वह कानूनी कार्रवाई के दायरे में आती है। मनोचिकित्सक की काउंसलिंग के बाद वह शांत हो गया। जिस नर्सिंग स्टाफ पर उसने थूका, स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसका सैंपल लेकर जांच के लिए इंफ्लुएंजा लैब भेजा गया है। एडीसी हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि जसवंत सिंह को समझाकर ताकीद की है कि यदि ऐसा व्यवहार फिर किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें: गुरमीत राम रहीम देना चाह रहा Corona Relief Fund में चार करोड़, हाई कोर्ट का सुनवाई से इंकार
यह भी पढ़ें: पंजाब बना मददगार, 23.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं व चावल अन्य राज्यों को भेजा
यह भी पढ़ें: कोरोना से घमासान में इस गांव ने बनाई नई पहचान; झगड़े खत्म, नशे का नाश, दिहाड़ी करने लगे युवा
यह भी पढ़ें : Coronavirus संक्रमण के लिए AC की हवा खतरनाक, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी