अब चिंता न करें, पड़ोस से आ रहा प्याज, वर्षों पुराना यह दोस्त देश संकट में आया साथ
प्याज की आसमान छूती कीमतों से परेशान लोगों के लिए राहत की बड़ी खबर है। प्याज के संकट के समय मददे के लिए सदियों पुराना दोस्त अफगानिस्तान मदद के लिए आगे आया है।
By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Thu, 26 Sep 2019 08:54 PM (IST)
अमृतसर, [रविंदर शर्मा]। 'प्याज संकट' से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की बड़ी खबर है। इससे प्याज की आसमान छूती कीमतों से परेशान लोगों को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है। पंजाब में तो प्याज की कीमत 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। इस घड़ी में सदियों पुराना हमारा मित्र देश अफगानिस्तान साथ आया है और अपने यहां से भारत प्याज भेज रहा है। अगानिस्तान से प्याज से भरे ट्रक अटारी के इंटेग्रेटेड चेक पोस्ट (आइसीपी) पहुंच रहे हैं। अफगानिस्तान से ड्राई फ्रूट व अन्य सामान के साथ प्याज के भी ट्रक पहुंच रहे हैं।
दो ट्रक सोमवार और इतने ही मंगलवार को आईसीपी पहुंचे हैं। आज भी इन ट्रकों के आने का सिलसिला जारी है। भारत में भारी बारिश में प्याज की फसल खराब होने के बाद से इसके रेट आसामान छू रहे हैं। इसीलिए आयातकों ने अन्य सामान के साथ अफगानिस्तानी निर्यातकों (एक्सपोर्टर) को प्याज सप्लाई करने के भी ऑर्डर दिए हैं। कुछ दिन में बड़े आकार वाला अफगानी प्याज पंजाब की मंडियों में उपलब्ध हो जाएगा।
बता दें कि पंजाब में आजकल प्याज के भाव 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। प्याज आम आदमी की पहुंच से दूर होने लगा तो आयातकों ने वैकल्पिक तौर पर अफगानिस्तान से प्याज मंगवाने का फैसला किया। पहले प्याज के रेट बढ़ने पर इंपोर्टर पड़ोसी देश पाकिस्तान से प्याज मंगवाते थे लेकिन जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से वहां से व्यापार पूरी तरह बंद है। इसीलिए आयातकों ने अफगानिस्तान के निर्यातकों को प्याज के ऑर्डर जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का नापाक चेहरा फिर उजागर, खालिस्तानी आतंकियों ने ISI की करतूत का किया खुलासा
मंगलवार को अफगानिस्तान से कुल 26 ट्रक आए। इनमें ड्राई फ्रूट से भरे 21, मिलान सीड से भरे दो, रतनजोत से भरे दो और प्याज से भरे दो ट्रक थे। इन्हें आइसीपी पर अनलोड कर दिया गया है। इससे पहले सोमवार को अफगानिस्तान से प्याज से भरे चार ट्रक भेजे गए थे। प्याज के दो ट्रकों में देरी होने के चलते सीडब्ल्यूसी ने उन्हें वापस वाघा लौटा दिया जो आज सुबह आईसीपी पर पहुंचे। ये चारों ट्रक अमृतसर के ही एक कारोबारी के हैं। आने वाले दिनों में अन्य इंपोर्टर भी अफगानिस्तान से प्याज मंगवाने के आर्डर भेजने की तैयारी कर चुके हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें: छात्राओं के आरोप से सनसनी, बोलीं- मैम, हेड टीचर शरीर पर हाथ लगाकर करता है गंदी हरकतें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें